रोहित-गिल की जगह पर्थ टेस्ट मैच में कौन? इन 2 खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत!
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाएगा। पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा। हालांकि इस मैच के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल बाहर हो चुके हैं। रोहित निजी कारण की वजह से हिस्सा नहीं ले पाएंगे। जबकि गिल चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं। अब इनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया में 2 खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है।
रोहित और गिल ने दिया भारत को झटका
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के लिहाज से भारतीय टीम के लिए ये सीरीज काफी अहम है। भारत के लिए 4 मैच जीतने जरूरी हैं। ऐसे में पर्थ टेस्ट मैच से रोहित और गिल का बाहर होना भारत के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। दोनों खिलाड़ी लगातार भारत के लिए टेस्ट खेल रहे हैं। रोहित की कमी सलामी बल्लेबाज के तौर पर खलेगी, जबकि गिल की कमी तीसरे नंबर पर खलने वाली है। हालांकि अब रोहित-गिल की गैरमौजूदगी में 2 खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है।
इन 2 खिलाड़ियों को मौका
रोहित की जगह पर केएल राहुल को मौका मिल सकता है। राहुल को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैच में अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला था। क्योंकि इस बल्लेबाज ने पहले मैच में फ्लॉप प्रदर्शन किया था। लेकिन अब रोहित के बाहर होने के बाद राहुल को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। पर्थ टेस्ट मैच से पहले इंट्रा स्क्वाड टेस्ट मैच में राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग भी की थी। वहीं दूसरी ओर देवदत्त पडिक्कल को मौका मिलने की उम्मीद है। देवदत्त इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं। उन्हें हाल ही में इंडिया A के लिए शामिल किया गया था। अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में ही रोक लिया है, जबकि इंडिया A के लगभग खिलाड़ी भारत लौट आए हैं।
🚨A full house of 85,000 fans is expected for the 1st Test at Perth between India and Australia.
THE ATMOSPHERE IS GOING TO BE LIVELY 🔥#INDvsAUS #AUSvsIND #JaspritBumrah #BGT2025 #RohitSharma𓃵 #ViratKohli𓃵 #PERTH pic.twitter.com/K3vU70xAoX
— Nilesh Biswas (@NileshBiswas18) November 18, 2024
पडिक्कल ने भारत के लिए 1 टेस्ट मैच खेला है। उन्हें इस साल ही इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था। उन्होंने 1 मैच में 65 रन बनाए थे। पडिक्कल को गिल की जगह पर पहले टेस्ट मैच में मौका मिलने की उम्मीद है। पीटीआई के मुताबिक पडिक्कल ने नेट्स में जसप्रीत बुमराह और अन्य गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने टीम मैनेजमेंट को खासा प्रभावित भी किया है।
ये भी पढ़ें: VIDEO: मुंबई इंडियंस के निशाने पर ये 5 धुरंधर! ऑक्शन में बरसेगा पैसा