Duleep Trophy: मुशीर खान ने सेंचुरी ठोक मचाया गदर, भाई सरफराज खान का रिएक्शन वायरल
Musheer Khan Century: भारत के घरेलू टेस्ट टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम-ए और टीम-बी के बीच खेले जा रहे मुकाबले में टीम-बी पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। टीम-बी की ओर से जहां स्टार बल्लेबाज फेल रहे तो वहीं 19 साल के खिलाड़ी ने शतक ठोक गदर मचा दिया। यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और साई किशोर जल्दी आउट हो गए, लेकिन सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक डाला।
जोशीले अंदाज में किया सेलिब्रेट
मुशीर खान ने 205 गेंदों में 10 चौके-2 छक्के ठोक सेंचुरी जमाई। इसके बाद उन्होंने जोशीले अंदाज में इसे सेलिब्रेट किया। मुशीर ने अपना हेलमेट निकाला और चिल्लाते हुए आगे चले गए। वे डगआउट में बैठे अपने भाई और कोच की ओर देखकर सेलिब्रेट कर रहे थे। सरफराज के लिए ये पल बेहद खास बन गया। उन्होंने भी जोशीले अंदाज में तालियां बजाकर भाई को बधाई दी। मुशीर और सरफराज का ये रिएक्शन वायरल हो रहा है।
दिग्गजों के सामने प्रतिभा साबित
दोनों भाइयों के इस रिएक्शन ने सरफराज की एक शतकीय पारी की याद दिला दी है। जब सरफराज ने शतक जड़ने के बाद जोशीले अंदाज में उंगली दिखाते हुए सेलिब्रेट किया था। बाद में ये खबरें भी सामने आईं कि उनका ये एटीट्यूड टीम इंडिया में उनके सिलेक्शन नहीं होने की वजह बना था। बहरहाल, मुशीर की इस शानदार पारी ने बड़े-बड़े दिग्गजों के सामने उनकी प्रतिभा साबित कर दी है। देखना होगा कि ये स्टार खिलाड़ी अपनी लय को कितना बरकरार रख पाता है।
ये भी पढ़ें: बीजेपी में शामिल हुआ T20 वर्ल्ड कप का विजेता खिलाड़ी, शुरू की राजनीतिक पारी
तोड़ चुके हैं सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि मुशीर खान रणजी ट्रॉफी में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। मुशीर रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के मुंबई क्रिकेटर बन गए थे। अब उन्होंने दलीप ट्रॉफी में भी शतक जमाकर हाहाकार मचा दिया है।
ये भी पढ़ें: जीती तो गरीब हो जाएगी ये टेनिस स्टार! अगर US Open के फाइनल में पहुंची तो लगेगा 4.4 करोड़ का चूना!