ENG vs NZ: भारत को हराने वाली न्यूजीलैंड का घर में बुरा हाल, इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में दी पटखनी
England vs New Zealand: बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम ने रविवार को न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में 323 रनों से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इंग्लैंड के लिए यह जीत खास है क्योंकि उसने 16 साल बाद न्यूजीलैंड को उन्हीं के घर में हराया है। टीम इससे पहले 2008 में कीवी सरजमीं पर जीती थी। इंग्लैंड के लिए यह जीत खास है क्योंकि उसने 16 साल बाद न्यूजीलैंड को उन्हीं के घर में हराया है। टीम इससे पहले 2008 में कीवी सरजमीं पर जीती थी।
यादगार रहेगा ब्रूक का शतक
मैच में इंग्लैंड के लिए कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें सबसे आगे हैरी ब्रूक हैं, जिन्होंने पहली पारी में तूफानी अंदाज में 115 गेंदों पर 123 रनों की पारी खेली। उन्होंने टीम के चार विकेट जल्दी गिरने के बाद कीवी गेंदबाजों की हवा निकालते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली। उनके शानदार शतक ने मेहमान टीम के लिए मंच तैयार किया, जबकि गेंदबाजी में ब्राइडन कार्स और गस एटकिंसन ने अपना दबदबा दिखाते हुए कीवी टीम पर नकेल कसी। इन दोनों गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड पहली पारी में सिर्फ 125 रनों पर सिमट गई, जिससे बेन स्टोक्स की टीम को पहली पारी में 155 रनों की लीड मिल गई।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: कब सही फैसले लेना सीखेंगे रोहित शर्मा? एडिलेड में इन फॉर्म खिलाड़ी को बाहर करना पड़ा भारी
जो रूट ने जड़ा शतक
इंग्लैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने आतंक मचाते हुए 82 ओवरों में 427 बना डाले। टीम के लिए पूर्व कप्तान जो रूट ने शतकीय पारी खेली, जबकि जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक और और बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने फिफ्टी जड़ी। टीम ने इस तरह 427-6 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी, जिससे न्यूजीलैंड को 583 रनों का बड़ा टारगेट मिला।
टॉम ब्लंडेल ने जड़ा शतक
न्यूजीलैंड इंग्लैंड से मिले पहाड़ जैसे स्कोर के सामने बुरी तरह लड़खड़ा गई, जहां उसने 59 रनों के स्कोर पर ही चार विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल ने शतकीय पारी खेलकर टीम की हार को टाला। ब्लंडेल को लॉअर ऑर्डर का नाथन स्मिथ का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने बल्ले से 42 रनों का योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज इंग्लिश गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सका, जिससे पूरी टीम 259 रनों पर सिमट गई।
इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने 2.2 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा क्रिस वोक्स ने शुरुआती दो विकेट चटकाए, जबकि ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर ने दो-दो और गस एटकिंसन ने एक विकेट चटकाया। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ रनों के लिहाज से इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पिंक बॉल के भूत से बच नहीं पाया भारत, एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने दी 10 विकेट से मात