तबीयत सुधर रही थी फिर भी ले ली अपनी जान! किस बीमारी से जूझ रहा था ये दिग्गज क्रिकेटर?
Graham Thorpe: इंग्लैंड के महान बल्लेबाज ग्राहम थोर्प की मौत को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। कई सालों तक चिंता और अवसाद से जूझने के बाद इंग्लैंड के महान बल्लेबाज ग्राहम थोर्प ने खुद ही अपनी जान ले ली थी। उन्हें ऐसा लगता था कि उनके बिना उनके बच्चे और पत्नी खुशी है। इस बात का खुलासा उनके परिवार ने किया। थोर्प ने मई 2022 में भी आत्महत्या की कोशिश की थी, जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वो ठीक हो गए लेकिन रविवार 5 अगस्त को उन्होंने आत्महत्या कर ली थी।
Such a moving, vital piece from @Athersmike but it shouldn’t be on the sports pages. More people should read it. Graham Thorpe was so afflicted by depression he took his own life. As his widow says: ‘There is nothing to hide, it is not a stigma.’ https://t.co/hIWdZ3bcfe pic.twitter.com/x0qmqCqKvm
— Grant Feller (@grantfeller) August 12, 2024
थोर्प की पत्नी ने किया खुलासा
थोर्प की पत्नी ने खुलासा करते हुए बताया कि हाल के दिनों में वह बहुत बीमार था और उसे वाकई लगता था कि उसके बिना हम बेहतर रहेंगे और हम इस बात से बहुत दुखी हैं कि उसने ऐसा किया और अपनी जान ले ली। महज 55 साल की उम्र थोर्प ने अपनी जान दे दी। अब उनका परिवार थोर्प की स्मृति में एक फाउंडेशन शुरू करने की योजना बना रहा है।
ये भी पढ़ें:- टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का हुआ ऐलान, 2 स्टार खिलाड़ियों की हुई एंट्री
पहले भी कर चुके थे आत्महत्या की कोशिश
पिछले कुछ सालों से ग्राहम गंभीर अवसाद और चिंता से पीड़ित थे। इस वजह से मई 2022 में उन्होंने अपनी जान लेने की गंभीर कोशिश की, जिसके कारण उन्हें लंबे समय तक इलाज करवाना पड़ा था। ग्राहम को मैदान पर मानसिक रूप से बहुत मजबूत व्यक्ति के रूप में जाना जाता था और उनका शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा था।
What happened to Graham Thorpe?
The piece doesn’t say directly. But we can draw conclusions. A desperately sad story. Mental illness at its most devastating. pic.twitter.com/75iuFwS3JU
— Hamilton Flart (@lennylaw) August 12, 2024
ग्राहम की बड़ी बेटी का बयान
उनकी दूसरी शादी से हुई सबसे बड़ी बेटी किट्टी ने कहा, हमें इस बारे में बात करने में कोई शर्म नहीं है। इसमें छिपाने जैसा कुछ भी नहीं है और यह कोई कलंक नहीं है। अब समय आ गया है कि इस खबर को साझा किया जाए, चाहे यह कितनी भी भयानक क्यों न हो। वह अपने जीवन हमसे भी प्यार करते थे, लेकिन उनको आखिर में कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था।
ये भी पढ़ें:- एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, इस टूर्नामेंट में हो सकता है आमना-सामना