पूर्व क्रिकेटर का 92 साल की उम्र में निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
Raman Subba Row: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बीच क्रिकेट जगत के लिए बुरी खबर सामने आई है। इससे पूरा क्रिकेट जगत और खेल जगत दुखी है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर रमन सुब्बा रो का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह इंग्लैंड के पुरुष टेस्ट के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे। उन्होंने 1961 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। रमन ने अपने करियर में 13 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान 22 पारियों में उन्होंने 984 रन बनाए।
सरे काउंटी क्लब से की शुरुआत
1932 में लंदन के स्ट्रीथम में जन्मे रमन ने पहली बार 1951 के वर्सिटी मैच में 21 रन देकर 5 विकेट लेकर कैम्ब्रिज में सबका ध्यान खींचा। 1953 में पढ़ाई के बाद उन्होंने लंदन के ओवल में सरे काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की। सरे को वह अपना दूसरा घर भी कहते थे। उन्होंने जुलाई 1958 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। टेस्ट में उनके नाम 3 शतक और 4 अर्धशतक दर्ज हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 137 रन था।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रदर्शन
रमन 1955 में नॉर्थम्प्टनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब में चले गए, जहां वह 1958 में काउंटी कप्तान बने। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रमन सुब्बा रो के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 260 मैच की 407 पारियों में 14182 रन बनाए। इस दौरान उनकी औसत 41.46 की रही। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 73 फिफ्टी के साथ ही 30 सेंचुरी भी जड़ीं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 300 रन रहा। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रमन ने 87 सफलातएं भी प्राप्त कीं। गेंदबाजी में उनकी औसत 38.65 की और इकॉनमी 3.23 की रही।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: संजू सैमसन की टीम प्लेऑफ से 2 कदम दूर, जानें अब तक कैसा रहा RR का प्रदर्शन
ये भी पढ़ें: IPL 2024: चोटिल MS Dhoni ने छोड़ा CSK का साथ? एयरपोर्ट से सामने आया वीडियो