17 गेंदों का ओवर डालने वाला पाकिस्तानी तेज गेंदबाज, विवादों से भरा रहा है करियर
Mohammad Sami: क्रिकेट के खेल में बल्लेबाज या गेंदबाजों की वजह से फैंस को एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड देखने को मिलते हैं। लेकिन कई बार खिलाड़ियों द्वारा ऐसे रिकॉर्ड्स भी देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें वो नहीं बनाना चाहते। ऐसा ही एक रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद सामी भी बना चुके हैं, जब उन्होंने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ 17 गेंदों का एक ओवर डाला था। यह एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड है, जिसे वो आज तक नहीं भूले हैं।
सामी ने बांग्लादेश के खिलाफ जो ओवर फेंका, उसमें उन्होंने सात वाइड और 4 नो बॉल फेंकी थी। उनके इस ओवर में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने कुल 22 रन बटोरे थे। खास बात यह है कि जब सामी ने यह अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया, तब उनका नाम दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार था और वह अपनी टीम की बॉलिंग अटैक के अगुवा थे। सामी ने इस मैच में शब्बीर अहमद के साथ बॉलिंग अटैक की शुरुआत की।
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: कानपुर में आज भी बारिश बिगाड़ेगी मैच का मजा, जानें कैसा है मौसम
He claimed 227 international wickets and also took a hat-trick in both Tests and ODIs.
Happy Birthday to Pakistan speedster Mohammad Sami! pic.twitter.com/iIB5vnvqS8
— ICC (@ICC) February 24, 2018
सामी ने लगा दी वाइड और नो बॉल की झड़ी
उन्होंने शुरुआत तो अच्छी की और बांग्लादेश के ओपनर मोहम्मद अशरफुल को पहला ओवर मेडन डाला। इसके बाद सामी छठा ओवर डालने आए। उन्होंने इस ओवर की शुरुआत वाइड से की। अगली गेंद पर अशरफुल ने सामी के खिलाफ चौका जड़ दिया और फिर ओवर की दूसरी बॉल पर दो रन आए। सामी ने इसके बाद वाइड और नो बॉल की लाइन लगा दी।
He took 2️⃣ 2️⃣ 7️⃣ international wickets for 🇵🇰 across all three formats, and is one of only two bowlers to claim a hat-trick in both Tests and ODIs.
Happy Birthday, Mohammad Sami! 🎉 pic.twitter.com/xNSR7dQbc3
— ICC (@ICC) February 24, 2020
विवादों से भरा रहा है करियर
बता दें कि शमी का करियर विवादों से भरा रहा है। आज से 14 साल पहले ड्रग टेस्ट में फेल होने के बाद उन पर दो साल का बैन लगा था। हालांकि इसके बाद उन्होंने अपने खिलाफ लगे प्रतिबंध के खिलाफ अपील की, जिसके परिणामस्वरूप उनका बैन घटाकर एक साल का कर दिया गया था। उन्होंने अपने करियर में 36 टेस्ट खेले, जिसमें 52.74 की औसत से 85 विकेट झटके। टेस्ट के मुकाबले सामी का करियर वनडे में ज्यादा सफल रहा, जहां उन्होंने 87 मैचों में 121 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनका 10 रन देकर पांच विकेट झटकना सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा।
यह भी पढ़ें: Video: ‘हेड कोच गैरी कर्स्टन से जल्द ही छीन जाएगा उनका पद’, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने किया बड़ा दावा