Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के लिए आई गुड न्यूज, टूर्नामेंट से पहले आधा काम हुआ पूरा
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार आईसीसी ने पाकिस्तान को सौंपी है। टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल होने वाला है। कुल 8 देश टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले हैं। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी तैयारियों को मुकम्मल करने की कोशिश कर रहा है। टूर्नामेंट के लिए लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम का पुनर्निर्माण कार्य प्रगति पर है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ही स्टेडियम का पुनर्निर्माण कार्य 50 फीसदी पूरा हो चुका है।
जोर शोर के साथ पाकिस्तान की तैयारी
मोहसिन नकवी ने साल की शुरुआत में पीसीबी का पदभार संभालने के बाद पाकिस्तान के कई स्टेडियम के पुनर्निर्माण का आदेश दिया था। हालांकि अब गद्दाफी स्टेडियम सहित अन्य मैदानों का कार्य 50 फीसदी पूरा हो गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बचा हुआ काम मुकम्मल कर लें।
भारतीय फैंस को मिलेगा 17 हजार वीजा
मोहसिन नकवी ने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत को 17 हजार वीजा दिया जाएगा, जो भी फैंस पाकिस्तान आकर चैंपियंस ट्रॉफी देखना चाहते हैं उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम इंडिया को टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान रवाना नहीं करना चाहती है। इसके पीछे बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया था। टीम इंडिया अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल पर खेलना चाहती है। इससे पहले एशिया कप 2023 की भी मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी। लेकिन भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। इस बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी का पेंच फंस रहा है।
कुल 8 देश लेंगे हिस्सा
चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी बार इंग्लैंड की सरजमीं पर साल 2017 में खेली गई थी। टूर्नामेंट का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। पाकिस्तान ने भारत को हराते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था। अब 7 साल बाद एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है। इस बार कुल 8 देश हिस्सा लेने वाले हैं, जिसमें भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: ऋषभ पंत के विकेट पर उठा सवाल, क्या थर्ड अंपायर ने कर दी जल्दबाजी?