BCCI ने इंटरव्यू के दौरान गौतम गंभीर से पूछे ये 3 बड़े सवाल, सामने आई लिस्ट
Gautam Gambhir Interview: टीम इंडिया का नया हेड कोच बनने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर का इंटरव्यू लिया। इससे पहले रिपोर्ट्स सामने आ रही थी कि गौतम गंभीर ने BCCI के सामने कुछ शर्तें रखी थी, जिनको बीसीसीआई ने मान भी लिया है। वहीं अब फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर इंटरव्यू के दौरान बीसीसीआई ने गौतम गंभीर से क्या सवाल पूछे हैं?
BCCI ने गंभीर से पूछे ये 3 सवाल...
रिपोर्ट्स के मुताबिक वे तीन सवाल सामने निकलकर आ रहे हैं जो बीसीसीआई ने गौतम गंभीर से पूछे हैं।
1. गौतम गंभीर के टीम के कोचिंग स्टाफ के बारे में क्या विचार हैं?
2. टीम के बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों डिपार्टमेंट में कई उम्रदराज खिलाड़ियों हैं, अगर बदलाव करना हुआ तो कैसे उसको संभालेंगे?
3. आईसीसी ट्रॉफी जीतने में टीम इंडिया पिछले कई सालों से विफल हो रही है उस पर क्या विचार है?
The new era of Indian Cricket begins under Gautam Gambhir : Gautam Gambhir has put forward a few demands to the BCCI for the head coach position, including full command of the team , separate teams for white ball and red ball . The apex cricket board has agreed to all these… pic.twitter.com/odlxC7uo3e
— Chinmay Shah (@chinmayshah28) June 18, 2024
ये भी पढ़ें:- गौतम गंभीर के कोच बनते ही कितनी बदल जाएगी Team India, रोहित-विराट के लिए आगे क्या?
गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर के रूप में काम कर रहे थे। उनकी देखरेख में केकेआर ने इस बार खिताब पर भी कब्जा किया। तबसे बीसीसीआई की नजरें गौतम गंभीर पर टिकी हैं। टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में गंभीर ही बीसीसीआई की पहली पसंद बने हुए हैं। वहीं कई पूर्व क्रिकेटर्स भी बोल चुके हैं कि गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए सबसे अच्छे उम्मीदवार हैं। खुद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी गंभीर का समर्थन कर चुके हैं।
भारतीय टीम के हेड कोच के लिए गौतम गंभीर के साथ CAC ने WV रमन का भी लिया इंटरव्यू
Gautam Gambhir | #GautamGambhir | W.V. Raman pic.twitter.com/aTpqfRQmwH
— News24 (@news24tvchannel) June 19, 2024
विश्व कप के बाद खत्म हो जाएगा द्रविड़ का कार्यकाल
टीम इंडिया फिलहाल विश्व कप में धमाल मचा रही है। मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी टी20 विश्व कप 2024 के बाद खत्म हो जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। इस दौरे पर टीम इंडिया कोच गौतम गंभीर हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Video: आसान नहीं होगा गौतम गंभीर के कोच बनने का सफर, ये रहेगी चुनौती
ये भी पढ़ें:- हेड कोच बनने के लिए गौतम गंभीर की पहली शर्त आई सामने, इस दिग्गज का चाहते हैं साथ