गौतम गंभीर के कोच बनते ही कितनी बदल जाएगी Team India, रोहित-विराट के लिए आगे क्या?
Gautam Gambhir New Head Coach: गौतम गंभीर जल्द ही टीम इंडिया के नए हेड कोच बन सकते हैं। जिसको लेकर 18 जून को बीसीसीआई ने गंभीर का इंटरव्यू भी लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर कोच बनने को लेकर कुछ शर्तें भी थी, जिनको बीसीसीआई ने मान लिया है। वहीं सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनते है तो भारतीय टीम कितनी बदल जाएगी और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का आगे क्या होगा?
गंभीर करेंगे टीम में बदलाव!
दरअसल वनडे और टेस्ट को छोड़कर गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद सबसे ज्यादा बदलाव टी20 टीम में देखने को मिलेगा। ये बदलाव फैंस को जिम्बाब्वे के साथ होने वाली टी20 सीरीज के दौरान ही देखने को मिल सकते हैं। जिम्बाब्वे दौरे पर कई युवा खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं। गौतम गंभीर का पहला फोकस एक युवा टीम इंडिया बनाने का होगा। वहीं सीनियर खिलाड़ियों की टी20 टीम से छुट्टी हो सकती है।
🚨Gambhir put up a few demands in front of the BCCI for the head coach position such as full command on the team, separate teams for white-ball and red-ball, which BCCI has already accepted and is keen to appoint him for the role.🚨 pic.twitter.com/vUsMCWlaIZ
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) June 18, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: सुपर-8 में भारतीय टीम पर मंडराया खतरा, बेहद बुरा है इतिहास
Big 🚨
Gautam Gambhir and Jonty rhodes is all set to be new head coach and fielding coach of team India 🇮🇳#GautamGambhir pic.twitter.com/dlIkfDggO1— T20 World Cup 2024 Commentary (@T20WorldCupClub) June 19, 2024
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि गौतम गंभीर अगर टीम इंडिया के नए हेड कोच बनते हैं तो भारत के सीनियर खिलाड़ियों के लिए काफी कुछ बदल जाएगा। गंभीर के लिए यह काफी दिलचस्प कार्यकाल होने वाला है। वहीं टीम में बदलाव करना गंभीर के लिए भी उतना आसान नहीं होने वाला है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जो 30, 35 और 37 की उम्र के बीच के हैं। ऐसे में टी20 क्रिकेट में इनकी भूमिकाएं कम हो सकती है।
Team India updates (TOI):
- Gill carrying finger niggle.
- Gambhir highlighted the BCCI that India should've format specific teams.
- A full strength team likely to tour Sri Lanka.
- Abhishek Sharma, Parag and Dayal likely for Zimbabwe.
- Mayank Yadav unlikely for Zimbabwe tour. pic.twitter.com/KRKkJP6izq— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 19, 2024
ये भी पढ़ें:- हारिस राउफ के बचाव में रिजवान ने भारत का नाम लेकर शेयर की पोस्ट, छिड़ गया विवाद
ये भी पढ़ें:- USA vs SA: सुपर-8 का पहला मैच भी होगा रद्द? जानें मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट