whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

गौतम गंभीर के कार्यकाल का पूरा शेड्यूल आया सामने, 5 ICC ट्रॉफी जीतने का है मौका

Gautam Gambhir New Head Coach: गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के नए हेड कोच बन चुके हैं। जिसके बाद अब गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया के होने वाले मैचों का पूरा शेड्यूल सामने आ चुका है।
11:14 AM Jul 10, 2024 IST | Vishal Pundir
गौतम गंभीर के कार्यकाल का पूरा शेड्यूल आया सामने  5 icc ट्रॉफी जीतने का है मौका
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir New Head Coach: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 9 जुलाई को टीम इंडिया के नए हेड के रूप में गौतम गंभीर के नाम का ऐलान कर दिया था। श्रीलंका के साथ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज से गंभीर अपने कार्यकाल की शुरुआत करने वाले हैं। अब गंभीर की कोचिंग टीम इंडिया के होने वाले आगामी मैचों, सीरीज और आईसीसी टूर्नामेंट का शेड्यूल भी सामने आ गया है। ऐसे में गंभीर के लिए आगे की राह भी उतनी आसान नहीं होने वाली है।

ये भी पढ़ें:- नए हेड कोच गौतम गंभीर के सामने 3 बड़े चैलेंज, अब कौन होगा नया कप्तान?

कोच बनने के बाद गंभीर का रिएक्शन

राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को नया हेड कोच बनाया गया है। हेड कोच बनने के बाद गंभीर ने कहा कि मैं टीम इंडिया में वापसी करने के बाद काफी गौरव महसूस कर रहा हूं। भारत मेरी पहचान है और देश की सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं अब करोड़ों इंडियन फैंस के सपने को साकार करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा।

गंभीर के कार्यकाल का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है

1. वनडे और टी20 सीरीज (श्रीलंका 2024)
2. 2024 में ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट
3. 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी
4. 2025 में WTC फाइनल
5. 2025 में इंग्लैंड में 5 टेस्ट
6. 2026 में T20I विश्व कप
7. 2026 में न्यूज़ीलैंड में 2 टेस्ट
8. 2027 में WTC फाइनल
9. 2027 में वनडे विश्व कप

गंभीर के सामने बड़ी चुनौती

गौतम गंभीर का अप पूरा फोकस साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पर होगा। जहां टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब आखिरी बार साल 2013 में उठाया थआ तो वहीं विश्व कप टेस्ट चैंपियनशिप को टीम इंडिया ने कभी नहीं जीता है। ऐसे में गंभीर अपनी कोचिंग में टीम इंडिया को ये दोनों आईसीसी खिताब दिलाना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें:- IND vs ZIM: बिना खेले ही Playing 11 से बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी

ये भी पढ़ें:- राहुल द्रविड़ का बड़ा फैसला, BCCI के इस खास ऑफर को ठुकराया

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो