SA vs SL: दूसरे टेस्ट मैच से पहले स्टार गेंदबाज हुआ बाहर, राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी की चमकी किस्मत
Gerald Coetzee: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका ने 233 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया था। दूसरा मैच 5 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका टीम को बड़ा झटका लगा है। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी इंजरी की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम में गेराल्ड कोएत्जी की जगह तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को शामिल किया जाएगा। क्वेना मफाका को आईपीएल 2025 ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। इससे पहले वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं। मफाका ने इस साल ही साउथ अफ्रीका के लिए टी-20I में डेब्यू किया है। मफाका लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 में हिस्सा बने मफाका ने खासा प्रभावित किया था। आईपीएल ऑक्शन में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.50 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था।
गेराल्ड कोएत्जी पहले मैच में हुए थे चोटिल
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में गेराल्ड कोएत्जी को चौथे दिन गेंदबाजी के दौरान चोट लगी थी। तब से ही ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि मकाफा दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। उनके दाएं कमर में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण छह सप्ताह तक बाहर रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड (South Africa Squads)
टोनी डी जोरजी, एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा।
राल्ड कोएत्जी का रहा था शानदार प्रदर्शन
पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ राल्ड कोएत्जी ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने मार्को जानसेन के साथ मिलकर श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। उन्होंने पहले मैच की 2 पारियों में 4 विकेट अपने नाम किए थे। उनके अलावा मार्को जानसेन ने दोनों ही पारियों में 11 सफलता प्राप्त की थी। जानसेन एक टेस्ट मैच में 10 विकेट हॉल लेने वाले पहले बाएं हाथ के अफ्रीकी गेंदबाज बने थे।
यह भी पढ़ें: पर्थ की हार नहीं पचा पा रहे कंगारू! कैनबरा में खुली पोल, बारिश में भीगने को मजबूर भारतीय खिलाड़ी