VIDEO: एडिलेड में भारतीय टीम का हुआ जोरदार स्वागत, 'इंडिया इंडिया' के नारों से गूंज उठा एयरपोर्ट
India vs Australia: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। भारतीय टीम एडिलेड पहुंच चुकी है। भारतीय फैंस ने एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का स्वागत किया गया। सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है। भारत ने पर्थ टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था।
इसके अलावा भारत ने ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया था और 46 ओवर मुकाबले में, 6 विकेट से बाजी मारी थी। अब भारतीय टीम की अग्नि परीक्षा होने वाली है।
दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल का खेलना लगभग तय है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- सरफराज खान के आउट होने पर रोहित शर्मा हंसे या रोए? रिएक्शन हुआ वायरल