कितने रुपये में मिल रही है टीम इंडिया की नई जर्सी? कीमत हजारों में
Team India new Jersey Price: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बीते दिनों मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय टीम की नई वनडे जर्सी लॉन्च की थी। इस जर्सी को भारतीय फैंस द्वारा खासा पसंद किया गया था। हालांकि अब इस जर्सी को फैंस अपने नाम कर सकते हैं। इसकी कीमत का खुलासा हो गया है। नई जर्सी की कीमत हजारों में तय की गई है।
टीम इंडिया की नई जर्सी की क्या है कीमत?
भारतीय टीम की नई वनडे जर्सी लॉन्च हुई थी। मुंबई के एक इवेंट में जय शाह और भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नई जर्सी से पर्दा उठाया था। हालांकि अब इस नई जर्सी को फैंस अपना बना सकते हैं। नई जर्सी की कीमत 5999 रुपये तय की गई है। इस जर्सी को एडिडास ने ही डिजाइन किया है। इसके अलावा आप नई जर्सी को एडिडास की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जाकर खरीद सकते हैं साथ ही इसे एडिडास स्टोर पर भी खरीदा जा सकता है।
इस सीरीज में भारतीय टीम पहनेगी नई जर्सी
नई जर्सी में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएगी। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में इस जर्सी का इस्तेमाल करेगी। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा।
हालांकि भारतीय पुरुष टीम से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस जर्सी में नजर आने वाली है। दरअसल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है, जहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 5 दिसंबर से होने वाला है।
रोहित की सेना ऑस्ट्रेलिया में
वहीं भारतीय पुरुष टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है। जहां पर 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। भारत पहला मुकाबला अपने नाम कर चुका है, जबकि दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है।
ये भी पढ़ें:- सरफराज खान के आउट होने पर रोहित शर्मा हंसे या रोए? रिएक्शन हुआ वायरल