2 शादी और 8 अफेयर, दनादन रन बनाने के लिए ही नहीं; पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रह चुके हैं महान बल्लेबाज Graham Thorpe
Graham Thorpe Died: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का सोमवार को 55 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह दो साल से बीमार थे और बीते मई से अस्पताल में भर्ती थे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने उनकी मौत की पुष्टि की है। 1993 से अपने नेशनल करियर की शुरुआत करने वाले थोर्प ने 2005 में इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लिया था और तब तक वे 100 टेस्ट मैच खेल चुके थे। टेस्ट मैच के महान बल्लेबाज थोर्प का आखिरी टेस्ट मैच चेस्टर-ले-स्ट्रीट में बांग्लादेश के खिलाफ था।
231 गेंदों पर दोहरा शतक ठोका था
थोर्प 2000 में उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ शतक जमाए थे। फिर 2002 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 231 गेंदों पर दोहरा शतक ठोका था। साल 2022 में थोर्प को अफगानिस्तान टीम का कोच नियुक्त किया गया था। बीते मई से वह अस्पताल में भर्ती थे और काफी बीमार थे।
For those too young to remember Graham Thorpe the player, watch this hundred from Perth in 1995.
As good as it gets in the toughest arena.
— Henry Moeran (@henrymoeranBBC) August 5, 2024
फ्लाइट में मिली एयर होस्टेस कर ली शादी
Graham Thorpe जितने क्रिकेट में अपने रिकॉर्ड के लिए जाने जाते हैं उनकी निजी लाइफ भी उतनी की दिलचस्प रही है। बीते 1 अगस्त को ही उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था। परिवार में उनकी पत्नी अमांडा और चार बच्चे हेनरी, किट्टी, एम्मा और अमेलिया हैं। बता दें अमांडा उनकी दूसरी पत्नी हैं। उन्होंने 1995 में पेशे से एयर होस्टेस निक्की से पहली शादी की थी। दोनों दुबई के एक टूर के दौरान फ्लाइट में ही मिले थे। लेकिन मतभेद के बाद 2001 में दोनों अलग हो गए।
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: ब्रॉन्ज का सपना टूटा, भारत की मिक्स्ड स्कीट टीम एक पॉइंट से हारी
20 साल की छात्रा से था अफेयर
1997 में Graham Thorpe का 20 साल की छात्रा ओलिविया मार्टिन के साथ अफेयर मीडिया में काफी चर्चित रहा था। जब दोनों अलग हो गए तो ओलिविया ने खुद बताया था कि थोर्प ने उनके अलावा अपने 7 अफेयर होने की बात स्वीकार की थी।
ये भी पढ़ें: Nataša Stanković ने शेयर की मिस्ट्री मैन की तस्वीर, गुस्से में Hardik Pandya के फैंस