हरभजन सिंह ने डांस पर बवाल मचने के बाद दी अजीब सफाई, अब नहीं करेंगे 'तौबा-तौबा'
Harbhajan Singh On Tauba-Tauba Dance Video: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2024) में जीत दर्ज करने के बाद इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों के एक वीडियो पर जमकर बवाल मचा हुआ है। इस वीडियो में इंडिया चैंपियंस के कप्तान और पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह, पूर्व स्टार खिलाड़ी हरभजन सिंह और सुरेश रैना तौबा-तौबा गाने पर अजीब तरह से डांस करते नजर आ रहे हैं। वह विकलांगों की तरह लंगड़ाकर चलते दिखाई देते हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पैरालंपिक कमेटी ने शिकायत की है। साथ ही नेशनल विकलांग कल्याण संस्थान (NCPEDP) के कार्यकारी निदेशक अरमान अली ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पैरा बैडमिंटन स्टार मानसी जोशी ने इसे अपमानजनक बताया है। वीडियो पर बवाल मचने के बाद हरभजन सिंह ने अपनी सफाई पेश की है।
Cricket Legends Reunite: Captain on “Tauba Tauba” with Indian Champions#CricketGully #TeamIndia #WCL2024 #YuvrajSingh #HarbhajanSingh #SureshRaina #GurkeeratMann pic.twitter.com/NbFoICnr4F
— CRICX (@CRICX_in) July 14, 2024
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) July 15, 2024
हमारी बॉडी थक चुकी थी
भज्जी ने एक्स पर एक नोट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा- जो लोग तौबा-तौबा वाले वीडियो की शिकायत कर रहे हैं, मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि हमारा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। हम हर व्यक्ति और कम्यूनिटी का सम्मान करते हैं। भज्जी ने आगे अजीब सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो ये दिखाने के लिए था कि 15 दिन तक हमने कैसे क्रिकेट खेला है। हमारी बॉडी थक चुकी थी। भज्जी ने आगे कहा कि हमारा इरादा किसी का अपमान करने का नहीं था। इसके बावजूद अगर लोगों को लगता है कि हमने गलती की है, तो मैं माफी मांगता हूं। कृपया इस इश्यू को यहीं खत्म कर आगे बढ़ें।
ये भी पढ़ें: Video: जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया को मिले फ्यूचर के 3 स्टार, ले सकते हैं टीम में जडेजा और रोहित की जगह
कैसा रहा भज्जी का प्रदर्शन?
आपको बता दें कि हरभजन सिंह ने WCL 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 16 रन देकर 1 विकेट चटकाया तो वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 25 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 16 रन देकर 2 विकेट निकाले। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दो मुकाबलों में वे बिना विकेट रहे। उन्होंने इस चैंपियनशिप में कुल 8 विकेट झटके।
ये भी पढ़ें: IND vs SL: कब होगा टीम इंडिया का ऐलान? शिवम दुबे की जगह इस खिलाड़ी को मौका!
युवराज और रैना का प्रदर्शन
युवराज सिंह की बात करें तो युवी ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में नाबाद 15 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिय के खिलाफ उन्होंने तूफानी पारी खेलते हुए 59 रन जड़े। जबकि वेस्ट इंडीज के खिलाफ नाबाद 38 रन की पारी खेली। सुरेश रैना ने इस चैंपियनशिप में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच से पहले 52 रन की शानदार पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें: Video: ऑस्ट्रिया ने कर दिया कमाल, 2 ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 61 रन, मैदान में आया कप्तान का ‘तूफान’
ये भी पढ़ें: युवराज-हरभजन-रैना के वीडियो पर मचा बवाल, पैरालंपिक कमेटी ने की शिकायत