होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

हारिस रऊफ का ऑस्ट्रेलिया में बड़ा कीर्तिमान, शोएब अख्तर की बराबरी कर तोड़ दी कंगारुओं की कमर

Australia vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने कमाल करते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। हारिस रऊफ ने इस मैच में शोएब अख्तर के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
06:04 PM Nov 10, 2024 IST | Alsaba Zaya
Advertisement

Australia vs Pakistan: पाकिस्तान ने अपने नए कप्तान मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बड़ा करिश्मा कर दिखाया। मेन इन ग्रीन ने 22 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम की। इस सीरीज में हारिस रऊफ ने कमाल का प्रदर्शन किया और शोएब अख्तर के 22 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अब हारिस रऊफ का बड़ा कीर्तिमान चर्चा का विषय बन चुका है।

Advertisement

हारिस ने शोएब अख्तर की बराबरी की

हारिस रऊफ ने पूरी सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने दूसरे मैच में पांच विकेट झटके थे और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे। वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 2 अहम विकेट चटकाए। सीरीज में उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किए और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम करते हुए शोएब अख्तर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। दरअसल हारिस ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले दूसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड शोएब के नाम था, जिन्होंने साल 2002 में ऐसा कारनामा किया था।

कंगारुओं के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में वनडे में सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज

2002 - शोएब अख्तर
2024 - हारिस रऊफ*

आखिरी 10 सालों में वनडे में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर POTS अवॉर्ड जीतने वाले विदेशी खिलाड़ी

हारिस रऊफ (2024)*
एमएस धोनी (2019)
डेविड मिलर (2018)
जो रूट (2018)
रोहित शर्मा (2016)

Advertisement

ऐसा था मैच का हाल

पाकिस्तान ने आखिरी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और एकतरफा जीत हासिल कर ली। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए थे। टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। सबसे ज्यादा रन सीन एबॉट ने बनाए थे। उन्होंने 41 गेंदों में 30 रन बनाए।  वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 143/2 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। सलामी बल्लेबाज के रूप में सईम अयूब ने 42 और अब्दुल्लाह शफीक ने 37 रन बनाए थे। जबकि बाबर आजम ने नाबाद 28 और रिजवान ने 30 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को 8 विकेट से मुकाबला जिता दिया।

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं? BCCI ने सुनाया फाइनल फैसला

 

Open in App
Advertisement
Tags :
AUS vs PAKAustralia vs Pakistanharis raufShoaib AkhtarTeam India
Advertisement
Advertisement