भारतीय महिला टीम को लगा बड़ा झटका, दूसरे टी-20 से स्टार खिलाड़ी हुई बाहर
Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला टीम घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। दूसरा मुकाबला 17 दिसंबर को खेला जा रहा है। हालांकि इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में भारत को बड़ा झटका लगा है। हरमनप्रीत इस मैच में हिस्सा नहीं ले रही हैं। इसकी बड़ी वजह सामने आई है।
हरमनप्रीत हुईं बाहर
दरअसल टॉस के वक्त हरमनप्रीत कौर उपलब्ध नहीं थीं। ऐसे में फैंस को हैरानी हुई। उनकी जगह पर स्मृति मंधाना टीम की कमान संभाल रही हैं। हालांकि थोड़ी देर बाद बीसीसीआई ने हरमनप्रीत कौर को लेकर सोशल मीडिया पर अपडेट दिया और बताया कि वह चोट के कारण हिस्सा नहीं ले रही हैं। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान बल्लेबाजी करते समय हरमनप्रीत कौर के घुटने में चोट लग गई थी। इसलिए, वह दूसरे टी20 में चयन के लिए अनुपलब्ध हैं।
इस खिलाड़ी को मिला मौका
हरमनप्रीत कौर की जगह पर भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव हुआ है। उनकी जगह पर राघवी बिस्ट को मौका मिला है। राघवी ने ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में उन्हें भारत की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला।
भारत की प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना (कप्तान), उमा छेत्री, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, सजीवन सजना, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, साइमा ठाकोर, तितास साधु, रेणुका ठाकुर सिंह।
भारत ने जीता था पहला मुकाबला
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में 49 रनों से जीत हासिल की थी। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 146/7 रन बना सकी। फिलहाल भारतीय टीम 3 मैचों की खेली जा रही टी-20 सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरा मुकाबला जीतकर भारतीय टीम सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट-रोहित को लेकर अनिल कुंबले को देनी पड़ी सफाई, किया साजिश का खुलासा