IND vs NZ: तीसरे टेस्ट में डेब्यू कर सकता है गंभीर का 'चहेता', बल्ले और गेंद से मचा रहा 'तोड़फोड़'
India vs New Zealand 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर से खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज के शुरुआती दोनों मैच हारने के बाद सीरीज को भी गंवा चुकी है। अब मुंबई टेस्ट को जीतकर रोहित शर्मा एंड कंपनी सीरीज में क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। वहीं तीसरे मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है। कोच गौतम गंभीर का चहेता खिलाड़ी मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू कर सकता है।
इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका!
युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने बहुत ही कम समय में टीम इंडिया में जगह पा ली है। आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से कमाल का प्रदर्शन किया था। जिसके बाद उनको टी20 टीम इंडिया में चुना गया था। हर मोर्चे पर हर्षित ने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है। इन दिनों हर्षित रणजी ट्रॉफी में गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचा रहे हैं। हाल ही में हर्षित ने रणजी में अपने आखिरी मुकाबले में अर्धशतक लगाने के साथ-साथ गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट भी चटकाए थे।
HARSHIT RANA IN INDIAN TEAM...!!!!! 🇮🇳
- Harshit Rana has been included in the Indian team for the third Test. [Pratyush Raj From Express Sports] pic.twitter.com/YsxJWzOjyz
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 29, 2024
ये भी पढ़ें:- ENG vs WI: इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम की घोषणा, धाकड़ खिलाड़ी की हुई वापसी
इतना ही नहीं इस धाकड़ खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी टीम इंडिया के स्क्वाड में चुना गया है। वहीं अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि हर्षित को न्यूजीलैंड के साथ होने वाले टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में खेलने का मौका मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो हर्षित टीम इंडिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए दिखाई देंगे।
🚨 NEWS 🚨
Squads for India’s tour of South Africa & Border-Gavaskar Trophy announced 🔽#TeamIndia | #SAvIND | #AUSvIND pic.twitter.com/Z4eTXlH3u0
— BCCI (@BCCI) October 25, 2024
हर्षित राणा का क्रिकेट करियर
हर्षित राणा को अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। हालांकि घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में ये खिलाड़ी गदर काट चुका है। हर्षित ने अभी तक 10 फर्स्ट क्लास, 14 लिस्ट ए और 21 आईपीएल मैच खेले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हर्षित ने 43 विकेट, लिस्ट ए में 22 विकेट और आईपीएल में 25 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए हर्षित ने फर्स्ट क्लास में 469 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी निकला है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: CSK ने दिया बड़ा हिंट! ये खिलाड़ी होने वाले हैं रिटेन