दुनिया में सबसे ज्यादा शतक ठोकने के मामले से कितनी दूर स्मृति मंधाना? जानें आंकड़े
Smriti Mandhana: भारतीय महिला और न्यूजीलैंड महिला के बीच खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज में स्मृति मंधाना ने कमाल कर दिया। उन्होंने आखिरी मैच में शानदार अंदाज में शतक जड़ा और भारत के लिए वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक मारने वाली बल्लेबाज बन गईं। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज को पीछे छोड़ दिया। स्मृति आने वाले समय में वनडे प्रारूप में दुनिया में सबसे ज्यादा शतक ठोकने के मामले में पहला स्थान हासिल कर सकती हैं। उन्हें इसके लिए 7 शतक की जरूरत है।
स्मृति मंधाना ने मिताली राज को छोड़ा पीछे
भारत के लिए मिताली राज ने 211 पारियों में 7 शतक जमाया था, जबकि स्मृति मंधाना ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया। उन्होंने 88 पारियों में 8 शतक लगाने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। लेकिन स्मृति को दुनिया में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज को पीछे छोड़ने के लिए केवल 7 वनडे शतक चाहिए।
Smriti Mandhana has most centuries for India in women's ODIs. 🇮🇳 pic.twitter.com/5XInVimvJz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 29, 2024
स्मृति बन सकती हैं दुनिया की सबसे महान बल्लेबाज
वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एमएम लैनिंग है, जिन्होंने 15 शतक अपने नाम किए हैं। दूसरे नंबर पर 13 शतक के साथ न्यूजीलैंड की खिलाड़ी एस डबल्यू बेट्स हैं। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की बल्लेबाज टीटी ब्यमोंट है, जिन्होंने 10 शतक अपने नाम किए हैं, जबकि चौथे और पांचवें स्थान पर इंग्लैंड की बल्लेबाज नैट साइवर और श्रीलंका की एएमसीजेके अथापट्टू हैं, जिन्होंने 9 शतक अपने नाम किए हैं। इस लिस्ट में स्मृति 7वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
खेली शानदार पारी
स्मृति मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में 122 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली थी। उनकी शतकीय पारी की बदौलत भारत ने तीसरा मैच जीतकर सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके भी जड़े थे।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: क्या बदल जाएगा Mumbai Indians का कप्तान? रिटेंशन लिस्ट पर बड़ा अपडेट
ऐसा था मैच का हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 49.5 ओवर में 232 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 44.2 ओवर में 236/4 रन बनाकर मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। भारत की ओर से स्मृति के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 63 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें:- शौक की वजह से मैथ्यू हेडन की चली जाती जान, 3 घंटे तक गहरे पानी में पड़ा था तैरना