VIDEO: ऋषभ पंत के अलावा इन 3 खिलाड़ियों ने LSG की कप्तानी का ठोका दावा, बड़ा अपडेट आया सामने
Rishabh Pant: आईपीएल 2025 ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाकर ऋषभ पंत को अपने दल का हिस्सा बनाया। इससे पहले पंत दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे और वह कप्तानी भी संभाल रहे थे। हालांकि अब एलएसजी में शामिल होने के बाद पंत ही कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। लेकिन पंत के अलावा 3 ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो कप्तानी के दावेदार माने जा रहे हैं। इन खिलाड़ियों में एडेन मार्करम, मिचेल मार्श और निकोलस पूरन का नाम शामिल है।
एडेन मार्करम को 2 करोड़ रुपये में एलएसजी ने अपने दल का हिस्सा बनाया है, जबकि मिचेल मार्श को 3.40 करोड़ में एलएसजी ने अपने दल में शामिल किया है। टीम के मालिक संजीव गोयनका ने भी माना कि हमारी टीम में 4 लीडर हैं। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- सरफराज खान के आउट होने पर रोहित शर्मा हंसे या रोए? रिएक्शन हुआ वायरल