IND vs PAK: पहले मैच से रोहित शर्मा के चहेते खिलाड़ी का कटा पत्ता, कश्मीरी गेंदबाज को मिला मौका
India vs Pakistan: इमर्जिंग एशिया कप 2024 में भारतीय A टीम तिलक वर्मा की अगुवाई में भाग ले रही है। पहला मैच 19 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान पहली बार आमने सामने हैं। ओमान में खेले जा रहे पहले मुकाबले में कई खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला, जबकि कई खिलाड़ी नजरअंदाज भी हुए। पहले मैच में रोहित शर्मा के चहेते खिलाड़ी का पत्ता साफ हो चुका है
पहले मैच से कटा पत्ता
पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई इंडियंस के फिरकी गेंदबाज और रोहित शर्मा के पसंदीदा खिलाड़ी ऋतिक शौकिन को मौका नहीं मिला। ऋतिक को रोहित ने अपनी कप्तानी में खूब मौके दिए थे। आईपीएल 2022 और 2023 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन आईपीएल 2024 में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि वह इमर्जिंग एशिया कप 2024 के पहले मैच से बाहर हो गए हैं।
वहीं प्लेइंग इलेवन में कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज रसिख डार सलाम को मौका दिया गया है। उन्होंने घरेलू और आईपीएल में शानदार खेल दिखाया है। उनके अलावा वैभव अरोरा को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
इमर्जिंग एशिया कप 2024 की मेजबानी इस बार ओमान को दी गई है। इससे पहले साल 2023 में इमर्जिंग एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका ने संभाली थी। पाकिस्तान ने इंडिया A के खिलाफ जीत हासिल कर खिताब जीता था। तब भारतीय टीम की कमान यश धुल ने संभाली थी। भारत को इस बार तिलक वर्मा से खासा उम्मीदें हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत से भिड़ने से पहले न्यूजीलैंड की आई आफत, चोट के चलते बाहर हुआ तेज गेंदबाज
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, अंशुल कंबोज, तिलक वर्मा (कप्तान), आयुष बडोनी, नेहल वढेरा, निशांत सिंधु, राहुल चाहर, रसिख डार सलाम, वैभव अरोड़ा
भारतीय टीम का स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, अंशुल कंबोज, तिलक वर्मा (कप्तान), आयुष बडोनी, नेहल वढेरा, निशांत सिंधु, राहुल चाहर, रसिख डार सलाम, वैभव अरोड़ा, अनुज रावत, ऋतिक शौकीन, रविश्रीनिवासन साई किशोर, आकिब खान
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, जडेजा-अश्विन संग रंग जमाएगा खब्बू स्पिनर!