Rishabh Pant: 2 महीने तक ब्रश नहीं किया, 6 महीने दर्द में रहे; फिर IPL 2024 के रास्ते विश्व कप का सफर तय किया
Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का 2022 के अंत में एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे। इस दौरान पंत ने IPL 2023, वनडे विश्व कप 2023, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और एशिया कप 2023 भी नहीं खेल पाए थे। इसके बाद IPL 2024 से पहले पंत ने दमदार वापसी की। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत विकेटकीपर बल्लेबाज को टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया।
जीवन बदलने वाला अनुभव
शिखर धवन के शो धवन करेंगे पर पंत ने कहा, "चोट से उबरने के दौरान आत्मविश्वास बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आपके आसपास लोग तरह-तरह की बातें कह रहे हैं और एक व्यक्ति के रूप में आपको यह सोचना होगा कि आपके लिए क्या अच्छा है। यह एक्सीडेंट मेरे लिए जीवन बदलने वाला अनुभव था। जब मैं इसके बाद उठा, तो मुझे यह भी यकीन नहीं था कि मैं जीवित रहूंगा, लेकिन भगवान ने मुझे बचाने के लिए बहुत दयालु थे।"
Back with the blues 🇮🇳#RP17 pic.twitter.com/SwwS18fGbi
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) May 25, 2024
2 महीने तक ब्रश नहीं किया
पंत ने बताया, "मैं 2 महीने तक अपने दांत ब्रश भी नहीं कर सका और छह से सात महीने तक मुझे असहनीय दर्द का सामना करना पड़ा। मैं एयरपोर्ट पर नहीं जा सका क्योंकि मैं व्हीलचेयर में लोगों का सामना करने से घबरा रहा था। अब जब मैं क्रिकेट में वापसी कर रहा हूं, तो दबाव महसूस करने से ज्यादा मैं उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि यह एक तरह से दूसरी जिंदगी है, इसलिए मैं उत्साहित हूं, लेकिन घबराया हुआ भी हूं।"
IPL 2024 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन
IPL 2024 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 13 मैच की 13 पारियों में 40.54 की औसत और 155.40 की स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले। 17वें सीजन में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 88 रन रहा। वह इस सीजन में 12वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: अब तक अमेरिका नहीं पहुंचे हार्दिक-विराट, कहीं मिस न कर दें ये अहम मैच
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: अंतिम-15 में जगह नहीं मिलने पर फूटा रिंकू सिंह का दर्द, बोले- तकलीफ होती है जब…