'मैं लगभग मरने वाला था...', जैक पॉल से हार के बाद माइक टायसन का बड़ा खुलासा, संन्यास के दिए संकेत
Mike Tyson: नेटफ्लिक्स की डॉक्यूसीरीज बॉक्सिंग मैच में 58 साल के दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन को 28 साल के जैक पॉल से हार का सामना करना पड़ा। टायसन और पॉल के बीच टक्कर का मुकाबला देखा गया। लेकिन अंत में बाजी पॉल ने मारी। अब मैच के बाद टायसन ने अपने सोशल मीडिया (एक्स) पर एक भावुक संदेश दिया है। इस पोस्ट में दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी गंभीर बिमारी का जिक्र किया है, जिसको वह मात देकर बॉक्सिंग की रिंग में 19 साल बाद वापसी करने में कामयाब रहे।
टायसन ने किया बड़ा खुलासा
टायसन और पॉल के बीच मुकाबला 20 जुलाई को ही होना था। लेकिन उस वक्त टायसन अल्सर के बढ़ने के कारण मुकाबले में भाग नहीं ले पाए थे। इस वजह से मुकाबला 15 नवंबर को कराया गया। अब टायसन ने अपने सोशल मीडिया पर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि यह उन स्थितियों में से एक है जब आप हार गए लेकिन फिर भी जीत गए। मैं पिछली रात के लिए सभी का शुक्रगुजार हूं। आखिरी बार रिंग में उतरने का कोई अफसोस नहीं है। मैं जून में लगभग मर ही गया था। 8 बार खून चढ़ाया गया। अस्पताल में अपना आधा खून खो दिया और लड़ने के लिए स्वस्थ होने के लिए संघर्ष करना पड़ा। इसलिए मैं जीत गया। मेरे बच्चों को मुझे एक प्रतिभाशाली फाइटर के साथ एक खचाखच भरे डलास काउबॉय स्टेडियम के सामने पैर से पैर मिलाकर खड़े होते और 8 राउंड पूरे करते देखना एक ऐसा अनुभव है जिसे कोई भी व्यक्ति मांगने का अधिकार नहीं रखता। टायसन ने भावुक संदेश देते हुए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया था।
टायसन ने 19 साल बाद की थी वापसी
15 नवंबर को जैक पॉल के खिलाफ टायसन ने 19 साल बाद रिंग में वापसी की और इसे यादगार बना लिया। उन्होंने पॉल का 8 राउंड तक सामना किया। शुरुआती 2 राउंड में टायसन मैच में आक्रामक दिखे, जबकि पॉल ने धैर्य के साथ खेल दिखाया। राउंड 4 का स्कोर बराबर होने के बाद टायसन के पैरों में थकावट दिखने लगी। इसका पॉल ने फायदा उठाया और आखिरी के 4 राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ें: Video: दूसरे टी20 मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पीटा, ये 5 खिलाड़ी बने सबसे बड़े ‘विलेन’