चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर छिड़ा विवाद, इस दिन जारी हो सकता है शेड्यूल
ICC Champions Trophy 2025 Schedule: पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर विवाद खत्म होता दिखाई नहीं दे रहा है। जहां एक तरफ टीम इंडिया ने पाकिस्तान का दौरा करने से साफ मना कर दिया है तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी अपनी जिद पर अड़ा है। इसके अलावा हाइब्रिड मॉडल को लेकर भी पाकिस्तान मना कर चुका है। दूसरी तरफ फैंस को इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का इंतजार हो रहा है। हालांकि बीसीसीआई और पीसीबी के बीच बने असमंजस के कारण आईसीसी ने अभी तक इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी नहीं किया है। हालांकि अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि जल्द ही इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी हो सकता है।
इस सप्ताह आ सकता है शेड्यूल
करोड़ों फैंस को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का इंतजार हो रहा है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इस सप्ताह टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल सामने आ सकता है। फिलहाल मेजबान पाकिस्तान और टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बाकी टीमों के साथ आईसीसी की बातचीत चल रही है। दूसरी तरफ टीम इंडिया को लेकर भी अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। यहीं कारण है कि चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल को जारी करने में देरी हो रही है।
🚨 CHAMPIONS TROPHY SCHEDULE. 🚨
- The ICC set to announce the 2025 Champions Trophy schedule this weekend. (IANS). pic.twitter.com/RjojqiMUmH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 18, 2024
ये भी पढ़ें:- AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया में विराट का ‘हाई अलर्ट’, पूर्व दिग्गज ने कंगारू टीम को किया आगाह
Massive Champions Trophy update coming in my next post. Shockwaves 🇮🇳🇵🇰🤯 pic.twitter.com/Ivv8XKWcxi
— Farid Khan (@_FaridKhan) November 19, 2024
हाइब्रिड मॉडल नहीं चाहता पाकिस्तान
आईसीसी हाइब्रिड मॉडल के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मनाने की कोशिश कर रही है लेकिन पीसीबी मानने को तैयार नहीं है। इसको लेकर पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी का बयान भी सामने आया है। नकवी का कहना है कि टीम इंडिया को पाकिस्तान आने में कोई चिंता नहीं होनी चाहिए। बाकि टीमें भी तो यहां आएंगी और अगर उनको कोई दिक्कत है तो हम उनसे बात करने के लिए भी तैयार है।
दरअसल पहले रिपोर्ट सामने आई थी कि अगर टूर्नामेंट में हाइब्रिड मॉडल लागू किया जाता है तो फिर टीम इंडिया अपने सभी मैच यूएई में खेलती हुई दिखाई दे सकती है, लेकिन अभी हाइब्रिड मॉडल को लेकर भी तस्वीर साफ होती दिखाई नहीं दे रही है।
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान ने नए बैटिंग कोच का किया ऐलान, 55 साल के बुजुर्ग को मिली जिम्मेदारी