होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

ICC Test Ranking: श्रीलंका के खिलाड़ियों ने मारी लंबी छलांग, देखें Top 10 में कहां हैं भारतीय स्टार

ICC Test Ranking: आईसीसी की ओर से लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी गई है। इसमें श्रीलंका-बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने लंबी छलांग लगाई है। आइए जानते हैं कि हमारे भारतीय स्टार खिलाड़ी इस रैंकिंग में किस स्थान पर काबिज हैं।
05:12 PM Apr 10, 2024 IST | Pushpendra Sharma
ICC Test Ranking
Advertisement

ICC Test Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से समय-समय पर रैंकिंग को अपडेट किया जाता है। जिसमें दुनियाभर के खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन शामिल होता है। बुधवार को आईसीसी की ओर से नई टेस्ट रैंकिंग जारी की गई। जिसमें श्रीलंका के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है। बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच चटगांव टेस्ट मैच के बाद प्लेयर रैंकिंग में बदलाव किया गया है।

Advertisement

कामिंदु मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज ने मारी छलांग

श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ी कामिंदु मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। सीरीज में मेंडिस ने नाबाद 92 रन की पारी खेली थी। जिसकी बदौलत वह बल्लेबाजों की लिस्ट में 18 स्थान ऊपर 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके पास 533 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं। मेंडिस ने गेंदबाजी में भी जलवा दिखाया था। उन्होंने दूसरी पारी में तीन विकेट लिए। इसके चलते उन्होंने गेंदबाजों की रैंकिंग में 46 स्थान की छलांग लगाई है।

वहीं एंजेलो मैथ्यूज की बात करें तो वह 23 और 56 के स्कोर के बाद दो पायदान ऊपर 25वें पर पहुंच गए। उनके पास 639 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं। श्रीलंका के खिलाड़ी कुसल मेंडिस ने पहली पारी में 93 रन बनाने के बाद छलांग लगाई है। उन्होंने 520 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए हैं।

Advertisement

बांग्लादेश के बल्लेबाजों का भी जलवा 

हालांकि हार के बाद भी बांग्लादेश के बल्लेबाजों को फायदा हुआ है। सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन ने पहली पारी में अर्धशतक जमाया था। उन्होंने टेस्ट रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग लगाई है। जबकि मेहदी हसन मिराज दूसरी पारी में नाबाद 81 रनों की शानदार पारी के बाद 99वें से 88वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मोमिनुल हक को भी चार स्थान का फायदा हुआ है। वह अब टेस्ट रैंकिंग में 46वें स्थान पर हैं।

कहां हैं भारतीय स्टार? 

टेस्ट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है। बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में टॉप- 10 में रोहित शर्मा पांचवें, यशस्वी जायसवाल छठे और विराट कोहली नौवें स्थान पर हैं। जबकि गेंदबाजों की रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन टॉप पर काबिज हैं। जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर हैं। रवींद्र जडेजा ने सातवें स्थान पर कब्जा जमाया हुआ है। वहीं ऑलराउंडर रैंकिंग की बात करें तो दो भारतीय स्टार टॉप पर काबिज हैं। रवींद्र जडेजा पहले और रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर हैं। टॉप-10 में अक्षर पटेल ने छठे स्थान पर कब्जा जमाया हुआ है।

दुनिया के टॉप- 10 टेस्ट बल्लेबाज

केन विलियमसन- न्यूजीलैंड, 859 अंक
जो रूट- इंग्लैंड, 824 अंक
बाबर आजम- पाकिस्तान, 768 अंक
डेरिल मिशेल- न्यूजीलैंड, 768 अंक
स्टीव स्मिथ- ऑस्ट्रेलिया, 757 अंक
रोहित शर्मा- भारत, 751 अंक
यशस्वी जायसवाल- भारत, 740 अंक
दिमुथ करुणारत्ने- श्रीलंका, 739 अंक
विराट कोहली- भारत, 737 अंक
हैरी ब्रूक- इंग्लैंड, 735 अंक

ये भी पढ़ें: पू्र्व दिग्गज क्रिकेटर का हुआ निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

दुनिया के टॉप- 10 टेस्ट गेंदबाज 

रविचंद्रन अश्विन- भारत, 870 अंक
जोश हेजलवुड- ऑस्ट्रेलिया, 847 अंक
जसप्रीत बुमराह- भारत, 847 अंक
कैगिसो रबाडा- साउथ अफ्रीका, 834 अंक
पैट कमिंस- ऑस्ट्रेलिया, 820 अंक
नाथन ल्यॉन- ऑस्ट्रेलिया, 801 अंक
रवींद्र जडेजा- भारत, 788 अंक
जेम्स एंडरसन- इंग्लैंड, 739 अंक
शाहीन अफरीदी- पाकिस्तान, 733 अंक
काइल जैमिसन- न्यूजीलैंड, 729 अंक

ये भी पढ़ें: IPL में आने वाला है नया नियम, कमजोर टीम के लिए और मुश्किल हो सकती है ट्रॉफी की रेस

दुनिया के टॉप- 10 टेस्ट ऑलराउंडर 

रवींद्र जडेजा- भारत, 444 अंक
रविचंद्रन अश्विन- भारत, 322 अंक
शाकिब अल हसन- बांग्लादेश, 310 अंक
जो रूट- इंग्लैंड, 282 अंक
जेसन होल्डर- वेस्ट इंडीज, 270 अंक
अक्षर पटेल- भारत, 269 अंक
बेन स्टोक्स- इंग्लैंड, 254 अंक
पैट कमिंस- ऑस्ट्रेलिया, 245 अंक
मार्को जैनसन- साउथ अफ्रीका, 235 अंक
काइल मेयर्स- वेस्ट इंडीज, 230 अंक

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: वर्षों बाद मिला है बुमराह के टक्कर का गेंदबाज, क्या विश्व कप में दोनों छोर से उड़ेंगी गिल्लियां

Open in App
Advertisement
Tags :
ICCicc test ranking
Advertisement
Advertisement