Women's T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में जगह पक्की! अब भारत के सामने होगी ये चुनौती
ICC Women's T20 World Cup 2024: आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 11 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की ये लगातार तीसरी जीत है। ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया पहले से ही नंबर-1 पर थी अब उसने पाकिस्तान को हराकर अपनी स्थिति को ओर ज्यादा मजबूत कर लिया है।
भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती
टीम इंडिया ने अभी तक इस टूर्नामेंट में तीन मुकाबले खेले हैं। जिसमें से भारत को 2 में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल 4 अंक के साथ भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। अब भारत का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को किसी भी हाल में हराना चाहेगी। जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है तो वहीं भारत को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
Ashleigh Gardner was on fire against Pakistan, recording a four-for to win the @aramco POTM award 🏅 #T20WorldCup | #WhateverItTakes pic.twitter.com/x2iVAUxM0p
— ICC (@ICC) October 11, 2024
ये भी पढ़ें:- Women’s T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल की रेस से पाकिस्तान बाहर! ऑस्ट्रेलिया ने किया सपना ‘चकनाचूर’
ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में जाएगी 2 टीमें
आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में 4 टीमें पहुंचेंगी। जिसमें से 2 ग्रुप-ए और 2 ग्रुप-बी की टीमें होगी। ग्रुप-ए की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। अब दूसरी टीम भारत और न्यूजीलैंड में से कोई एक हो सकती है।
Semi-final qualification will be the focus on a super Saturday at the Women’s #T20WorldCup ✨#WhateverItTakes https://t.co/dnD5ikRTOn
— ICC (@ICC) October 11, 2024
न्यूजीलैंड की टीम ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की थी और पहले ही मैच में भारत को हराया था, उसके बाद कीवी टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब न्यूजीलैंड के 2 मैच बचे हैं। जो श्रीलंका और पाकिस्तान के साथ होगे। इन दोनों मैच को जीतकर न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। वहीं भारतीय टीम का अगला मुकाबला 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: तीसरे टी20 में बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम