IND vs AUS: डरा रहा पिंक बॉल से ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट में धांसू रिकॉर्ड, एडिलेड में ना हो जाए 'खेल'!
IND vs AUS Pink Ball Test: पर्थ में धांसू प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच अब एडिलेड के मैदान पर खेला जाना है। वही एडिलेड जहां पिछले दौरे पर भारतीय टीम सिर्फ 36 रन बनाकर ढेर हो गई थी। भारतीय टीम ने उस हार के बाद जरूर ऐतिहासिक जीत की कहानी लिखी थी, लेकिन एडिलेड और पिंक बॉल टेस्ट का जिक्र होते हैं हर भारतीय क्रिकेट फैन का चेहरा आज भी उतर जाता है। पर्थ की तरह ही एडिलेड में भी टीम इंडिया का बोलबोला होगा ऐसी ही उम्मीद हर फैन कर रहा है। हालांकि, पिंक बॉल से कंगारुओं को उन्हीं के घर में हराना कोई बच्चों का खेल नहीं है।
पिंक बॉल से ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बेमिसाल
क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड पिंक बॉल से कमाल का है। खासतौर पर अपनी सरजमीं पर इस गेंद से कंगारू टीम अलग लेवल का ही खेल खेलती है। ऐसा हम नहीं, बल्कि आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पिंक बॉल से अब तक कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 11 में टीम के हाथ जीत लगी है। सिर्फ एक ही मैच में कंगारुओं को हार का मुंह देखना पड़ा है। न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान और भारत जैसी टीमों को ऑस्ट्रेलिया ने बुरी तरह से रौंदा है। कंगारू टीम को सिर्फ एक हार वेस्टइंडीज के हाथों मिली है, जो इसी साल आई थी। उस एक हार को छोड़ दें, तो मेजबान टीम ने पिंक बॉल से बेमिसाल खेल दिखाया है। यही वजह है कि भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से सतर्क रहना होगा।
36 is India's lowest total ever in Tests and lowest by any team in 65 years!
#AusvInd pic.twitter.com/qIvXLWr4hj— Rajeev Rajput🇮🇳 (@TheRoyalRaajput) December 19, 2020
एडिलेड में हुआ था बुरा हाल
पिछले दौरे पर एडिलेड के मैदान पर भारतीय बैटिंग ऑर्डर का मजाक बनकर रह गया था। टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था। हाल यह रहा था कि पूरी टीम सिर्फ 36 रन पर ढेर हो गई थी। टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सका था। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को आसानी से 8 विकेट से अपने नाम कर लिया था। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों का यह अब तक का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन रहा था। हालांकि, इस मैच के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में जोरदार कमबैक किया था और ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी थी।