IND vs AUS: एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से रौंदा, जानें हार के 3 बड़े कारण
IND vs AUS: 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार वापसी की है। उन्होंने एडिलेड टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।
रोहित शर्मा का गलत फैसला
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला टीम के लिए गलत हो गया। मैच से पहले ओवरकास्ट कंडीशन थी। इसका फायदा स्टार्क ने उठाया था और टीम के बल्लेबाजों को खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया था। रोहित के इस फैसले की वजह से टीम इंडिया के बल्लेबाज एडिलेड में कुछ खास नहीं कर पाए और पहली पारी टीम में सिर्फ 180 रन ही बना सके।
गेंदबाजों की गलत प्लानिंग
एडिलेड टेस्ट मैच टीम इंडिया के गेंदबाज बुरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे थे। टीम के गेंदबाज ऑफ साइड में ज्यादा गेंदबाजी कर रहे थे। वो विकेट के सामने गेंदबाजी नहीं कर रहे थे। इसका फायदा भी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने उठाया था। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आगे भी गेंदबाजी नहीं कर रहे थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पिंक का इस्तेमाल अच्छे से किया। टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल में भी गेदबाजों की प्लानिंग को लेकर गलती मानी है।
खिलाड़ियों का गलत चयन
इस मैच में वाशिंगटन सुंदर की जगह आर अश्विन को शामिल किया गया था। सुंदर का हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। पिंक अभ्यास मैच में भी उन्होंने 2 विकेट लिए थे और रन बनाए थे। इसके अलावा पर्थ टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उन पर अटैक नहीं कर पाए थे। वहीं, आर अश्विन इस मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। हेड ने अश्विन के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए थे। टीम मैनेजमेंट के इस फैसले का असर भी इस मैच के रिजल्ट पर भी पड़ा।