IND vs AUS: ये विस्फोटक बल्लेबाज ले सकता है डेविड वॉर्नर की जगह, मुख्य चयनकर्ता ने दिए संकेत
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल जाएगी। इस मैच का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया की स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है। जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की भी टीम का ऐलान हो सकता है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक खतरनाक बल्लेबाज डेब्यू कर सकता है। ये बल्लेबाज भारत के लिए मुसीबतें बढ़ा सकता है।
डेविड वॉर्नर का रिप्लेसमेंट बन सकता है ये खिलाड़ी
डेविड वॉर्नर के संन्यास लेने के बाद से ही ऑस्ट्रेलिया उनके रिप्लेसमेंट की तलाश कर रहे हैं। पहले उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर स्टीव स्मिथ को ट्राई किया गया था, लेकिन ये प्रयोग सफल नहीं हुआ। ऐसे में अब माना जा रहा है कि डेविड वॉर्नर की कमी को जोस इंग्लिस पूरा कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने भी संकेत दिए हैं कि जोस इंग्लिस पहले टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकते हैं। इस सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा।
George Bailey Rules out for Border-Gavaskar Trophy.
Josh Inglis will probably open for AUS.#BorderGavaskarTrophy #INDvAUS #INDvsAUS #GeorgeBailey #AUSvsIND #JoshInglis #AUSvIND pic.twitter.com/KqdykzGyc8— Sports Valley (@SportszValley) October 28, 2024
मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, "जोस इंग्लिस इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। एक बल्लेबाज के रूप में उन्होंने जैसा प्रदर्शन रहा है, वो इस साल कई सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं। उन्होंने इस बार अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें आने वाले समय में मौका मिल सकता है।
कुछ ऐसा रहा है करियर
अगर जोस इंग्लिस के करियर की बात करें तो न्होंने अभी तक लिमिटेड ओवर में अच्छा प्रदर्शन किया है। वो ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने 23 वनडे मैचों में 447 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 26 मैचों में 679 रन बनाए हैं।
Josh Inglis' chances to open the batting for Australia have been shut down by George Bailey.
DETAILS 👉 https://t.co/wtu6jBonvA pic.twitter.com/WJI9UCcfQF
— The Advertiser Sport (@TheTiserSport) October 28, 2024
अगर उनके फर्स्ट क्लास करियर को देखें तो उन्होंने 57 मैचों की 94 पारियों में 3029 रन बनाए हैं। उन्होंने 7 शतक भी बनाए हैं। ऐसे में वो टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।