होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

IND vs AUS: स्टीव स्मिथ से हुई चूक का केएल राहुल ने जमकर उठाया फायदा, सचिन-गावस्कर के क्लब में पाई एंट्री

KL Rahul: भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट के चौथे दिन जबरदस्त बैटिंग करते हुए घर के बाहर अपने दो हजार रन पूरे कर लिए।
07:58 AM Dec 17, 2024 IST | Mohan Kumar
KL Rahul
Advertisement

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने बड़ा मुकाम हासिल करते हुए घर के बाहर अपने दो हजार रन पूरे कर लिए। राहुल ने इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर जैसे खिलाड़ियों के क्लब में भी जगह बना ली है। राहुल को तीसरे दिन के खेल की पहली ही गेंद पर बड़ा जीवनदान मिला, जहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने उनका स्लिप में कैच छोड़ दिया।

Advertisement

भारत के बेस्ट बल्लेबाज रहे राहुल

राहुल ने मंगलवार को गाबा टेस्ट के चौथे दिन भारत की पहली पारी में शानदार 84 रनों की पारी खेली। मौजूदा सीरीज में ओपनिंग करने वाले राहुल ब्रिस्बेन में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं, जहां उनके रहते टीम का टॉप-ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया। राहुल शुरू से ही शानदार फॉर्म में दिखे और तीसरे दिन उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट खेले, हालांकि उन्हें दूसरी ओर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। उनके सामने सबसे पहले यशस्वी जायसवाल आउट हुए, जिन्होंने मिचेल स्टार्क की गेंद पर मिचेल मार्श को सिर्फ दूसरी गेंद पर ही विकेट गिफ्ट में दे दिया।

यह भी पढ़ें: WTC Points Table में बदलाव, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर बदला समीकरण

Advertisement

राहुल ने खेली 84 रनों की पारी

राहुल ने मंगलवार को गाबा टेस्ट के चौथे दिन भारत की पहली पारी में शानदार 84 रनों की पारी खेली। मौजूदा सीरीज में ओपनिंग करने वाले राहुल ब्रिस्बेन में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं, जहां उनके रहते तीसरे टेस्ट की पहली पारी में टीम का टॉप-ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया। राहुल शुरू से ही शानदार फॉर्म में दिखे और तीसरे दिन उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट खेले, हालांकि उन्हें दूसरी ओर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। उनके सामने सबसे पहले यशस्वी जायसवाल आउट हुए, जिन्होंने मिचेल स्टार्क की गेंद पर मिचेल मार्श को सिर्फ दूसरी गेंद पर ही विकेट गिफ्ट में दे दिया। इसके बार शुभमन गिल और विराट कोहली ने भी जल्दी आउट होकर टीम की टेंशन बढ़ा दी। राहुल को इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से अच्छा सहयोग मिला, जहां भारतीय ओपनर ने कुछ आत्मविश्वास से भरे शॉट खेले।

शतक से चूक गए राहुल

मैच के तीसरे दिन भारत ने दिन का खेल 51/4 के स्कोर पर समाप्त किया, ऐसे में भारतीय पारी को बचाने की जिम्मेदारी राहुल पर थी। बड़ी बात यह है कि उन्होंने ऐसा किया भी। उन्हें पहली बॉल पर मिले जीवनदान का फायदा उठाते कंगारू टीम के खिलाफ 84 रन बना डाले। हालांकि राहुल दुर्भाग्यशाली रहे और शतक के काफी करीब पहुंचकर चूक गए। राहुल को इस पारी के दौरान कुछ उछाल लेती गेंदों का सामना करना पड़ा, जहां कमिंस की एक गेंद की वजह से उनके हाथ में चोट लग गई। लेकिन इसके बाद राहुल ने लय हासिल की और स्टार्क की हाफ वॉली गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया। हालांकि टीम ने इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया, लेकिन राहुल ने दूसरा छोर संभाले रखा। उनकी इस पारी में आठ चौके शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: न ओपनिंग, न मिडिल ऑर्डर.. गाबा में भी फ्लॉप रोहित, रिटायरमेंट का उठा सवाल

 

Open in App
Advertisement
Tags :
Border Gavaskar TrophyInd Vs AusKL rahul
Advertisement
Advertisement