रिंकू सिंह बने कप्तान, इस टूर्नामेंट के लिए मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
Rinku Singh Captain: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को इस बार यूपी टी20 लीग में कप्तानी करते हुए देखा गया था। वहीं अब एक बार फिर से नए टूर्नामेंट के लिए रिंकू को कप्तान बनाया गया है। आईपीएल 2025 से केकेआर के इस धाकड़ खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। अब रिंकू आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
यूपी टीम की मिली कमान
सीनियर चयन समिति ने 19 सदस्यीय यूपी टीम का ऐलान किया है। यूपी टीम ने अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग खिलाड़ियों को कप्तान बनाया है। आर्यन जुयाल रणजी ट्रॉफी में कप्तान थे, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम की अगुआई की थी, अब रिंकू सिंह को टीम की कमान सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, अस्पताल पहुंचा ये खिलाड़ी
यूपी टीम में आईपीएल स्टार की भरमार
यूपी टीम की सबसे खास बात यह रही कि उनकी टीम आईपीएल स्टार से भरी हुई है, जिसमें भुवनेश्वर कुमार, नितीश राणा, मोहसिन खान और शिवम मावी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। रिंकू सिंह ने इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी कमाल का प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट में रिंकू ने केवल 9 मैचों में 69 की औसत और 152 की स्ट्राइक रेट से 277 रन बनाए थे।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए यूपी टीम का स्क्वॉड
रिंकू सिंह (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, माधव कौशिक, करण शर्मा, प्रियम गर्ग, नितीश राणा, अभिषेक गोस्वामी, अक्षदीप नाथ, आर्यन जुयाल, आराध्य यादव, सौरभ कुमार, कृतज्ञ कुमार सिंह, विप्रज निगम, मोहसिन खान, शिवम मावी, आकिब खान, अटल बिहारी राय, कार्तिक्य जयसवाल, विनीत पनवार।
ये भी पढ़ें:- चीयरलीडर के प्यार में हुआ क्लीन बोल्ड, वर्ल्ड कप में ठोके सर्वाधिक रन, अचानक कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान