IND vs AUS: गाबा टेस्ट में केएल राहुल ने दिखाया दम, कर ली एमएस धोनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच गाबा के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया मैच बचाने की कोशिश करते हुए नजर आ रही है। टीम इंडिया के लिए इस मैच में केएल राहुल ने शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से टीम इंडिया मैच में कुछ हद तक वापसी करने में भी सफल रही। हालांकि वो इस मैच में शतक बनाने से चूक गए, लेकिन उनकी ये पारी किसी शतक से कम नहीं थी। वहीं, इस मैच में उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
राहुल ने पहली पारी में दिखाया दम
टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच में एक समय मुश्किल में फंसती हुई नजर आ रही थी। इस दौरान केएल राहुल ने टीम इंडिया की पारी को संभाला और 84 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 139 गेंदों का सामना किया और 8 चौके लगाए। उनकी इस पारी की वजह से टीम इंडिया ने मैच में वापसी की। अगर वो जल्दी आउट हो जाते तो टीम इंडिया पर पारी से हार का खतरा भी हो सकता था।
धोनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी
अगर राहुल के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 बार 50 से ज्यादा रन की पारी खेली है। वहीं, एमएस धोनी ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 19 बार 50 से ज्यादा रन की पारी खेली थी। धोनी ने यह कारनामा 96 पारियों में किया था। वहीं, राहुल ने सिर्फ 50 पारियों में ही इस कारनामे को कर दिया। इस लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम है। उन्होंने 144 इंटरनेशनल पारियों में 51 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। अगर बात विराट की करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 118 में 44 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं।
ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है तीसरा टेस्ट मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच बारिश से प्रभावित रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। वहीं, चौथे दिन टीम इंडिया ने 9 विकेट खोकर 252 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय आकाश दीप 27 और बुमराह 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।