whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rohit Sharma vs KL Rahul: एडिलेड में किसे करनी चाहिए ओपनिंग? आंकड़ों में कौन किस पर भारी

Rohit vs Rahul: एडिलेड टेस्ट में सबकी निगाहें दो प्रमुख सलामी बल्लेबाजों केएल राहुल और रोहित शर्मा पर टिकी हैं। आइए एक नजर डालते हैं दोनों के टेस्ट के आंकड़ों पर।
09:15 AM Dec 04, 2024 IST | Mohan Kumar
rohit sharma vs kl rahul  एडिलेड में किसे करनी चाहिए ओपनिंग  आंकड़ों में कौन किस पर भारी
KL Rahul vs Rohit Sharma

Rohit Sharma vs KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट शुरू होने में अब बस दो दिन बचे हैं। एडिलेड में होने वाले इस मैच के लिए भारतीय टीम पूरी तरह तैयार है। हालांकि टीम अब तक ओपनिंग को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति में बनी हुई है। इस मैच में सभी की निगाहें अपने दो प्रमुख सलामी बल्लेबाजों केएल राहुल और रोहित शर्मा पर टिकी हैं। रोहित पर्सनल कारणों की वजह से पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे, जिसके बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी संभाली थी। लेकिन अब उनकी वापसी से कप्तानी का जिम्मा भी उनके पास ही होगा। रोहित के एडिलेड में ओपनिंग में उतरने पर राहुल नंबर तीन या नंबर छह पर खेलते नजर आ सकते हैं। एडिलेड टेस्ट शुरू होने से पहले आइए एक नजर डालते हैं राहुल और रोहित के टेस्ट मैचों के आंकड़ों पर।

Advertisement

रोहित शर्मा

सबसे पहले बात कर लेते हैं भारतीय कप्तान रोहित की, जो अपने शानदार स्ट्रोक खेलने और पारी को संभालने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अब तक अपने करियर में 64 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 42.29 की औसत से 4271 रन बनाए हैं। वनडे में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले रोहित का टेस्ट में बेस्ट स्कोर 212 है।

उन्होंने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में अब तक 18 फिफ्टी और 12 शतक जड़े हैं, जहां उनका स्ट्राइक रेट 57.48 का रहा है। टेस्ट में उनके बल्ले से निकले 470 चौके और 88 छक्के उनकी प्रतिभा को बखूबी दर्शाते हैं, साथ ही उन्हें ओपनिंग के लिए मजबूत दावेदार बनाते हैं।

Advertisement

KL Rahul vs. Rohit Sharma in Test cricket Stats at different batting positions and in SENA countries. Someone PR Team have manipulated the masses. 🙂 pic.twitter.com/8qBiVpmYnZ

Advertisement

— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) December 1, 2024


यह भी पढ़ें: बांग्लादेश की जीत से बदला WTC पॉइंट्स टेबल का हाल, कितना पड़ेगा टीम इंडिया पर असर?

केएल राहुल

दूसरी ओर केएल राहुल ने अब तक 54 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34.27 की औसत से 3084 रन बनाए हैं। इन दौरान उनका बेस्ट स्कोर 199 रन है, जो बताता है कि वे बड़े स्कोर बनाने की क्षमता रखते हैं। हालांकि उनका औसत रोहित की तुलना में थोड़ा कम है।

राहुल ने अब अपने टेस्ट करियर में 16 फिफ्टी और 8 शतक जड़े हैं, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 52.57 है, जो रोहित से थोड़ा कम है। उन्होंने इस फॉर्मेट में 366 चौके और 26 छक्के जड़े हैं, जो दिखाता है कि वो टेस्ट में तेजी से रन बनाने के बजाय पारी को आगे बढ़ाने पर ध्यान देते हैं।

यह भी पढ़ें: 24 में से 15 गेंदें डॉट… ऑस्ट्रेलिया जाने को तैयार हैं मोहम्मद शमी! साबित कर दी है फिटनेस

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो