whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs AUS: गिल को दिया पोंटिंग ने 'गुरुमंत्र', अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजेगा भारतीय बल्लेबाज का बल्ला

Shubman Gill: भारतीय ओपनर शुभमन गिल का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने उन्हें बल्लेबाजी को लेकर जरूरी सलाह दी है।
09:15 PM Dec 24, 2024 IST | Ashutosh Singh
ind vs aus   गिल को दिया पोंटिंग ने  गुरुमंत्र   अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजेगा भारतीय बल्लेबाज का बल्ला
shubman gill

Shubman Gill: भारतीय ओपनर शुभमन गिल का प्रदर्शन विदेशी पिचों पर अच्छा नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी गिल संघर्ष करते हुए नजर आए थे। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने उन्हें गिल अपनी बल्लेबाजी शैली में कुछ छोटे बदलाव करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि बदलाव कर के वो ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

Advertisement

इंग्लैंड, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 9 टेस्ट मैचों में शुभमन गिल ने केवल 23.8 की औसत से रन बनाए हैं। वहीं गिल भारत में 17 टेस्ट मैचों में 42.03 की औसत से 1177 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत में 4 शतक भी बनाए हैं।

रिकी पोंटिंग ने कही ये बात

आईसीसी रिव्यू के दौरान पोटिंग ने कहा, "मुझे गिल को बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद है। वो जब फॉर्म में होते हैं तो वो दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक लगते हैं। लेकिन विदेशों में उनके आंकड़े उतने प्रभावशाली नहीं हैं।"

Advertisement

Advertisement

रिकी पोंटिंग ने कहा कि गिल को अपनी तकनीक में ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं है। उन्हें अपने डिफेंस पर भरोसा करना होगा। उन्हें अपने अंदर थोड़ा आत्मविश्वास लाने की जरूरत है। उन्हें रन बनाने के तरीके खोजने होंगे।

'आत्मविश्वास के साथ खेलना होगा'

गिल को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, "जब आप रन बना रहे होते हैं तो आप आत्मविश्वास के साथ आक्रामक अंदाज में खेलते हैं। आप सिर्फ रन बनाने के बारे में सोचते हैं, आउट होने की चिंता नहीं करते। अगर गिल बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भी इसी मानसिकता और आत्मविश्वास के साथ उतरते हैं तो उनके प्रदर्शन में सुधार हो सकता है।

बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर शुरू होगा। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो