जसप्रीत बुमराह के लिए 19 साल के खिलाड़ी ने बनाया प्लान, बताया -कैसे मचाएंगे धमाल
IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 3 टेस्ट मैचों के बाद अब बॉक्सिंग डे टेस्ट में अब भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए टीम में दो बदलाव किए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने नाथन मैकस्विनी को ड्रॉप कर दिया है। उनकी जगह पर 19 साल के सैम कोंस्टास को पहली बार अपनी टीम में शामिल किया है। सैम कोंस्टास बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के खिलाफ अपने डेब्यू को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। इसी बीच उन्होंने टीम इंडिया की गेंदबाजी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
बुमराह एंड कंपनी के लिए बनाई योजना
बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए युवा ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास बेताब नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी से निपटने के लिए उनके पास कुछ प्लान हैं। उन्हें टीम में नाथन मैकस्वीनी की जगह शामिल किया गया है। नाथन मैकस्वीनी का प्रदर्शन शुरुआती तीन मैचों में कुछ खास नहीं रहा था। वो इन तीन मैचों में एक बार भी 40 से ज्यादा रन नहीं बना पाए थे। ऐसे में उनकी जगह पर अब कोंस्टास को मौका मिला है।
Sam Konstas is a promising talent,but he is far from being a finished product.significant weakness in his game is inswinger. It would have been better to have backed Mcsweeny instead. pic.twitter.com/9G9mEJGC8g
— smithy (@stevesmith50) December 20, 2024
बुमराह को लेकर बनाई है योजना
फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए युवा ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास ने कहा कि उनके पास भारतीय गेंदबाजों से निपटने के लिए प्लान है। उन्हें उम्मीद है कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो अच्छा करेंगे। उन्होंने कहा, "मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा और गेंदबाजों पर थोड़ा दबाव बनाऊंगा।"
Sam Konstas vs India in the U-19 World Cup Final.
There is a weakness there. pic.twitter.com/lnQ4cojK7I— Anirudh Kalra (@CricketKalra) December 21, 2024
बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
अगर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में सैम कोंस्टास को मौका मिलता है तो कप्तान पैट कमिंस के बाद टेस्ट डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन जाएंगे। कमिंस ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2011 में डेब्यू किया था। इस दौरान वो 18 साल और 193 दिन के थे। अपने डेब्यू को लेकर उन्होंने कहा, "टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी। ये मेरे सपने के सच होने के जैसा है। मैं भारत के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हूं।"