स्टीव स्मिथ ने सुधारी गलती, स्लिप में धांसू कैच पकड़कर राहुल को भेजा पवेलियन, देखें VIDEO
Steve Smith Catch: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर जारी है। मैच के चौथे दिन भारत की लड़खड़ाती पारी को सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने संभाला और 84 रनों की पारी खेली। राहुल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं और उन्होंने सभी मैचों में अपनी शानदार तकनीक दिखाई है।
हालांकि राहुल दुर्भाग्यशाली रहे और सिर्फ 14 रन से शतक से चूक गए। राहुल की पारी का अंत ऑस्ट्रेलिया के शानदार फील्डर्स में से एक स्टीव स्मिथ ने किया, जिन्होंने उनका स्लिप में जोरदार कैच पकड़ा। उनका यह कैच सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने चौथे दिन की पहली ही गेंद पर स्लिप में राहुल का ही कैच छोड़ दिया था, लेकिन अब उन्होंने एक हाथ से शानदार कैच लेकर जबरदस्त तरीके से अपनी गलती सुधारी। उनके रिएक्शन से पता चलता है कि यह कैच उनके लिए कितना मायने रखता है। स्मिथ ने कैच लेने के बाद जोश से दहाड़ लगाई, जहां उनके साथी खिलाड़ियों ने उन्हें गले लगा लिया।
A STUNNER FROM STEVE SMITH 😳
- End of a class knock from KL Rahul. pic.twitter.com/WhkMmcodPB
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 17, 2024
यह भी पढ़ें: WTC Points Table में बदलाव, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर बदला समीकरण
स्मिथ के कैच ने किया सभी को हैरान
राहुल जब आउट हुए, तब भारत का स्कोर 141 रन पर छह विकेट था। इस समय गेंदबाजी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन कर रहे थे। राहुल ने लियोन की गेंद को कट करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले के ब्लेड के बाहरी किनारे से टकराई और पहली स्लिप में स्मिथ के पास चली गई। स्मिथ के इस कैच को देखकर मैदान पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।
भारत के लिए बड़ा झटका
राहुल का विकेट भारत के लिए बड़ा झटका है क्योंकि टीम के सामने अब फॉलोऑन का खतरा है। भारत ने दिन की शुरुआत केएल राहुल और रोहित शर्मा के साथ की। हालांकि भारतीय कप्तान कंगारू टीम की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाए, लेकिन जडेजा ने शानदार खेल दिखाया और राहुल के साथ संघर्ष किया। भारत की इस पारी के दौरान राहुल एकमात्र भारतीय बल्लेबाज थे, जो सहज दिखे और चौथे दिन अपने कंधों पर काफी जिम्मेदारी लेकर आए।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: स्टीव स्मिथ से हुई चूक का केएल राहुल ने जमकर उठाया फायदा, सचिन-गावस्कर के क्लब में पाई एंट्री