IND vs AUS: ऐतिहासिक शतक का कुछ यूं मनाया किंग कोहली ने जश्न, अनुष्का पर की फ्लाइंग किस की बौछार
Virat Kohli Anushka: पर्थ में 16 महीने का इंतजार खत्म हो गया है। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जोरदार शतक जड़ दिया है। यह शतक कई मायनों में खास है, क्योंकि सिर्फ विराट ही नहीं, बल्कि इस सेंचुरी का हर भारतीय क्रिकेट फैन को बेसब्री से इंतजार था। इंटरनेशनल क्रिकेट में किंग कोहली के बल्ले से यह 81वां शतक निकला है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर विराट ने यह सातवीं सेंचुरी ठोकी है। कोहली ने अपने शतक का यूं तो बेहद शांत अंदाज में जश्न मनाया। हालांकि, भारतीय टीम का स्टार बल्लेबाज अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा पर खूब प्यार लुटाता हुआ नजर आया। बीच मैदान से कोहली ने अनुष्का पर फ्लाइंग किस की बौछार कर दी।
कोहली ने लुटाया प्यार
143 गेंदों का सामना करने के बाद विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपना सातवां टेस्ट शतक ठोका। इस सेंचुरी के साथ ही विराट ने सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड भी ध्वस्त कर डाला है। कोहली भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया में अब सर्वाधिक सेंचुरी जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। मार्नस लाबुशेन की गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाने के साथ ही विराट ने टेस्ट में अपना 30वां शतक पूरा किया।
सेंचुरी जमाने के बाद विराट चौके को लेकर थोड़ा कन्फ्यूज नजर आए और उन्होंने अंपायर से बाउंड्री को लेकर सवाल पूछा। अंपायर द्वारा हामी भरने के बाद कोहली ने अपना हेलमेट निकाला और दोनों हाथ हवा में उठाते हुए भगवान का धन्यवाद किया। इसके बाद मैदान से बाहर जाते हुए विराट थोड़ी देर के लिए रुके और उन्होंने अनुष्का शर्मा की तरफ इशारा करते हुए फ्लाइंग किस की बौछार कर दी। अनुष्का ने भी कोहली की इस यादगार पारी का तालियां बजाकर अभिनंदन किया।
गावस्कर को छोड़ा पीछे
विराट कोहली ने इस सेंचुरी के साथ ही सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है। कोहली अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने इस मामले में सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है। कोहली के बल्ले से कंगारुओं के खिलाफ यह 9वां शतक निकला है, जबकि गावस्कर के नाम आठ शतक दर्ज हैं। इस लिस्ट में टॉप पर सचिन तेंदुलकर का नाम है, जिन्होंने 11 सेंचुरी ठोकी है।