whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में विराट कोहली रचेंगे इतिहास, तोड़ सकते हैं पुजारा और द्रविड़ का ये बड़ा रिकॉर्ड

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली के पास इतिहास बनाने का मौका है।
08:46 AM Nov 19, 2024 IST | Ashutosh Singh
ind vs aus  पर्थ टेस्ट में विराट कोहली रचेंगे इतिहास  तोड़ सकते हैं पुजारा और द्रविड़ का ये बड़ा रिकॉर्ड

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इस सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर टीम इंडिया जमकर तैयारी कर रही है। पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। ऐसे में सभी की निगाह विराट कोहली पर टिकी हुई है। फैंस को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में वो एक बड़ी पारी खेल सकते हैं। इसी बीच उनके निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड भी है।

Advertisement

विराट कोहली बना सकते हैं ये रिकॉर्ड

पर्थ टेस्ट मैच में विराट कोहली के पास इतिहास बनाने का मौका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड भी बेहद शानदार रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्ट मैचों की 44 पारियों में 47.48 के औसत से 2042 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 5 अर्धशतक बनाए हैं। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज हैं।

Advertisement

Advertisement

अगर पर्थ टेस्ट मैच की दोनों अप्रियों में मिलकर विराट कोहली 102 रन बना लेते हैं तो वो 2 दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। पहले टेस्ट मैच में अगर विराट कोहली 33 रन बना देलते हैं तो वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ देंगे। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 2074 रन बनाए हैं। इसके अलावा विराट कोहली के पास राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ने का शानदार मौका होगा। इसके लिए उन्हें 101 रन बनाने होंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्रविड़ ने 54 टेस्ट पारियों में 2143 रन बनाए हैं।

सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 74 टेस्ट पारियों में 3630 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 शतक और 16 शतक बने हैं।

टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर3630 रन (74 पारी)
वीवीएस लक्ष्मण2434 रन (54 पारी)
राहुल द्रविड़2143 रन (54 पारी)
चेतेश्वर पुजारा2074 रन (45 पारी)
विराट कोहली2042 रन (44 पारी)

Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो