IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट मैच में क्यों सुंदर की जगह अश्विन को मिला मौका, टीम इंडिया के सहायक कोच ने दिया जवाब
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में हो रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत ने तीन बदलाव किए थे। टीम में नियमित कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई थी। उन्हें देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में शामिल किया गया था। ऐसे में सभी के दिल में एक सवाल उठ रहा था कि किस वजह से सुंदर की जगह अश्विन को मौका दिया गया है। पर्थ टेस्ट मैच में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। इस सवाल का जवाब अब टीम इंडिया के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने दिया है।
इस वजह से अश्विन को मिली जगह
सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने कहा कि टीम मैनेजमेंट का मानना है कि एडिलेड ओवल की पिच पर अश्विन ज्यादा प्रभावी होंगे। इसी वजह से इन-फॉर्म वाशिंगटन की जगह अश्विन को टीम में शामिल किया गया था। इसके अलावा डे-नाइट टेस्ट मैच में अश्विन का रिकॉर्ड रवींद्र जडेजा और सुंदर से बेहतर है।
बल्लेबाजी को करना चाहते मजबूत
सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने कहा, "सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी के बाद कोई भी गलत कदम नहीं उठाया है। हम अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करना चाहते थे। पहले टेस्ट में नितीश ने अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में हमारी कोशिश ऐसे खिलाड़ी को शामिल करने की थी, जो एडिलेड में विकेट ले सके। हमें लगा था कि अश्विन को यहां पर मदद मिलेगी। इसके अलावा वो 8वें नंबर पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
नितीश रेड्डी को लेकर कही ये बात
सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने नितीश रेड्डी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पर्थ टेस्ट मैच में भी अच्छा किया था। इसके अलावा एडिलेड में भी उन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। उनका फ्यूचर अच्छा है।