IND vs AUS: क्या बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के चौथे दिन बारिश बनेगी विलेन? सामने आया बड़ा अपडेट
IND vs AUS: भारत के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय भारत ने 9 विकेट खोकर 358 रन बना लिए हैं। इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने धमाल मचा दिया। एक समय टीम इंडिया ने 221 पर ही 7 विकेट खो दिए थे और वो ऑस्ट्रेलिया से 253 रनों से पीछे थे। इस दौरान दोनों ने आठवें विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी की दम पर टीम इंडिया फॉलोऑन टालने में सफल रही। वहीं, टीम इंडिया ने इस मैच में वापसी कर ली है। हालांकि तीसरे दिन बारिश की वजह से भी मैच में काफी ज्यादा खलल पड़ी थी। ऐसे में चौथे दिन बारिश को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है।
जानें कैसा रहेगा चौथे दिन का मौसम
तीसरे दिन बारिश की वजह से मैच काफी ज्यादा प्रभावित रहा था। ऐसे में फैंस को ये डर सता रहा है कि खराब मौसम की वजह से बचे हुए दो दिनों का खेल खराब हो सकता है। हालांकि उनके लिए एक गुड न्यूज आई है। चौथे दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। Weather.Com के अनुसार, स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे दिन का खेल शुरू होने के ठीक एक घंटे बाद बारिश की संभावना 5% है। दोपहर 2 बजे स्थानीय समय के अनुसार बारिश की संभावना 10% है लेकिन पूरे दिन भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में प्रशंसक पूरे दिन बिना किसी रुकावट के खेल की उम्मीद कर सकते हैं। इस दौरान उन्हें एक शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।
नीतीश रेड्डी ने रचा इतिहास
इस दौरा नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे दिन अपना पहला टेस्ट शतक जड़कर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। 21 वर्षीय खिलाड़ी ने दस चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 105* (176) रन की शानदार पारी खेली। रेड्डी शुरुआत से ही क्रीज पर शांत और संयमित दिखे। इस दौरान उन्होंने टेस्ट मैच में भी अपनी अच्छी फॉर्म को बरकरार रखा और अपने शानदार कई शॉट्स लगाए। वह 21 वर्ष और 216 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट शतक बनाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय भी बन गए। इस लिस्ट में ऋषभ पंत और महान सचिन तेंदुलकर हैं।