IND vs BAN: ग्वालियर में बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या चलेगा गेंदबाजों का सिक्का, जानें कैसी होगी पिच
IND vs BAN Pitch Report: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में खेला जाएगा। इस बार ग्वालियर में यह मैच रूप सिंह स्टेडियम में नहीं बल्कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में होगा। यह स्टेडियम का उद्घाटन इस साल जनवरी में हुआ था। इस बार स्टेडियम में पहली बार इंटरनेशनल मैच हो रहा है। ऐसे में आइये जानते हैं कि इस मुकाबले में कैसी पिच हो सकती है।
जानें कैसी रहेगी श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम की पिच
अगर श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों को फायदा होने वाला है। यहां पर बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी होगी। वहीं, स्टेडियम में सीधी बाउंड्री छोटी है। ऐसे में गेंदबाजों को यहां पर कुछ अलग प्लान करना होगा। यहां पर शुरू में पिच धीमी रख सकती है। यहां पर अभी तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं हुआ है। ऐसे में पिच को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।
NEWS 🚨 - #TeamIndia’s squad for T20I series against Bangladesh announced.
More details here - https://t.co/7OJdTgkU5q #INDvBAN @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/DOyz5XGMs5
— BCCI (@BCCI) September 28, 2024
ये भी पढ़ें: Women’s T20 World cup 2024: क्या खत्म हो जाएगा भारतीय टीम का सेमीफाइनल का सफर? हार के बाद बढ़ी भारत की मुश्किलें
मध्य प्रदेश टी-20 लीग में बने थे बहुत रन
यहां पर मध्य प्रदेश टी20 लीग के 12 मैच हुए थे। इस दौरान यहां पर खूब रन बने थे। मध्य प्रदेश टी20 लीग के दौरान पहली पारी का एवरेज स्कोर 171 रनों का रहा है। वहीं, एक मैच में 278 रन भी थे। इसी मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 239 रन बना दिए थे। इस लीग में 12 मैचों में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 और लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 8 मुकाबले जीते थे।
Bring out the speed guns, the pace battery has arrived! ⚡️⚡️#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/FM4Sv5E4s3
— BCCI (@BCCI) October 4, 2024
मयंक यादव कर सकते हैं डेब्यू
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में मयंक यादव डेब्यू कर सकते हैं। आईपीएल में मयंक यादव ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपनी रफ्तार से सभी को प्रभावित किया था। मयंक लगातार 145 KM/H की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं।
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहिद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिटन दास, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, मेंहदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।