whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन का बड़ा खुलासा, बताया कब लेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

R Ashwin On Retirement: भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अपने रिटायरमेंट को लेकर बात की है।
05:39 PM Sep 15, 2024 IST | News24 हिंदी
स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन का बड़ा खुलासा  बताया कब लेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
Ravichandran Ashwin

R Ashwin On Retirement: टीम इंडिया लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने जा रही है, जहां उसके सामने बांग्लादेश की चुनौती होगी। दोनों देशों के बीच यह सीरीज 19 सितंबर से शुरू हो रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम होगी। इस सीरीज के शुरू होने से पहले भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका संन्यास लेने का कोई प्लान नहीं है। 37 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि वह तब संन्यास ले लेंगे, जब उन्हें खेल के प्रति पहले जैसा जुनून महसूस नहीं होगा।

अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन ने वैसे तो अब तक ऑफिशियली तौर पर व्हाइट बॉल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है, लेकिन मौजूदा समय में उन्हें वनडे और टी-20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में कम ही खेलने का मौका मिलता है। हालांकि अश्विन टेस्ट टीम के अभिन्न हिस्सा हैं। उन्होंने रिटायरमेंट को लेकर कहा, 'मेरे दिमाग में ऐसा कुछ नहीं है। मैं एक बार में केवल एक ही दिन के बारे में सोच रहा हूं क्योंकि जब आप बड़े हो जाते हैं, तो आपको हर दिन अतिरिक्त प्रयास करना पड़ता है। यह पहले जैसा नहीं रहता है।'


ये भी पढ़ें: इस दिन हो सकता है भारत-पाकिस्तान के बीच Final Match, जानें किसका पलड़ा रहेगा भारी

अनिल भाई चाहते हैं कि मैं उनका रिकॉर्ड तोडूं- अश्विन

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने पिछले 3-4 सालों में काफी मेहनत की है। जिस दिन मुझे लगेगा कि मैं सुधार नहीं करना चाहता, उस दिन संन्यास ले लूंगा। मैंने अपने लिए कोई टारगेट सेट नहीं किया है। अनिल भाई (अनिल कुंबले) चाहते हैं कि मैं उनका रिकॉर्ड तोड़ दूं, लेकिन मैं हर दिन को जीकर खुश हूं। मैं टारगेट सेट करके खेल के प्रति अपना प्यार नहीं खोना चाहता।'

ये भी पढ़ें:  क्रिकेट के इतिहास में सबसे लंबा छक्का किसने मारा? अब तक नहीं टूट पाया रिकॉर्ड

अश्विन ने कठिन दौर पर भी की बात

अश्विन ने साल 2018 से 2020 के बीच अपने करियर के कठिन दौर के बारे में भी बात की, जब चोटों और फॉर्म ने उन्हें क्रिकेट में अपने भविष्य के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया था। इसको लेकर अश्विन बोले, 'मुझे पता है कि उस कठिन दौर के बाद मेरी जिंदगी कैसे बदल गई। मैं क्रिकेट की अपनी खुशी को बरकरार रखे हुए हूं और जिस क्षण मुझे लगेगा कि मैं इसे खो रहा हूं, मैं इस खेल को छोड़ दूंगा। हम सभी खेलते हैं, और हम सभी को एक दिन संन्यास लेना होगा। कोई और आएगा और अच्छा करेगा। यह भारतीय क्रिकेट है।'

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो