whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

634 दिन बाद टेस्ट में वापसी करते ही पंत ने रचा इतिहास, बने धोनी के बाद यह कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में ऋषभ पंत ने करीब डेढ़ साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच भी बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था। ये मैच 25 दिसंबर 2022 को मीरपुर में खेला गया था। इसी के साथ पंत एक खास क्लब का हिस्सा बन गए हैं।
04:20 PM Sep 19, 2024 IST | Ashutosh Singh
634 दिन बाद टेस्ट में वापसी करते ही पंत ने रचा इतिहास  बने धोनी के बाद यह कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में ऋषभ पंत ने भी टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर ली है। 2022 में हुए रोड एक्सीडेंट के बाद पंत लंबे समय के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर थे। पंत ने 634 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच भी बांग्लादेश के खिलाफ ही 25 दिसंबर 2022 को मीरपुर में खेला था। टीम इंडिया में वापसी करते ही पंत ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Advertisement

यशस्वी के साथ संभाली पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने महज 34 रन पर ही 3 विकेट खो दिए थे। इसके बाद ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। हालांकि पंत एक बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में 39 रन बनाकर आउट हो गए। पंत ने अपनी 39 रन की पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Advertisement

इस खास क्लब का बने हिस्सा

बांग्लादेश के खिलाफ 19 रन बनाते ही पंत ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए हैं। यह कारनामा करने वाले वो भारत के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उनसे पहले यह कारनामा महेंद्र सिंह धोनी ने किया है। धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 17092 रन बनाए हैं। धोनी के बाद अब इस क्लब में पंत भी शामिल हो गए हैं।

Advertisement

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर

महेंद्र सिंह धोनी17092
ऋषभ पंत4003
सैयद किरमानी3132
फारूख इंजीनियर2725
नयन मोंगिया2300

एक्स्ट्रा फास्ट बॉलर के साथ उतरा भारत

चेन्नई टेस्ट मैच में टीम इंडिया एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ उतरी है। टीम में आकाश दीप को शामिल किया गया है। पहले उम्मीद की जा रही थी कि कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है।

टीम इंडिया की प्लेइंग XI:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो