IND vs NZ: क्या मुंबई टेस्ट मैच में ऋषभ पंत को दिया गया था गलत आउट? रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा
IND vs NZ: मुंबई टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रनों से हरा दिया है। इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। इस मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्यों मिला था, लेकिन टीम इंडिया सिर्फ 121 रन पर ही सिमट है थी। इस मैच में एक पल ऐसा आया था, जब लग रहा था कि टीम इंडिया इस मैच को जीत सकती है। ऋषभ पंत ने इस मुकाबले में उम्मीद जगाई थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और वो विवादित तरीके से आउट हो गए।
पंत के आउट होने पर हुआ विवादित
मुंबई टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतक लगाकर भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा था, लेकिन उन्हें तीसरे अंपायर द्वारा विवादास्पद निर्णय में बैट-पैड कैच आउट घोषित कर दिया गया था।
दरअसल, एजाज पटेल ने अपनी गेंद को फुल और ऑन ऑफ फेंका था। इस दौरान ऋषभ पंत ने अपने पैरों का प्रयोग करते हुए डिफेंड करने की कोशिश की थी। गेंद में रफ्तार ना होने की वजह से यह अंदरूनी किनारे के करीब से गुजरी और हवा में उछल गई। इसे कीवी कीपर टॉम ब्लंडेल ने पकड़ लिया था। कीवी टीम ने कैच की जोरदार अपील की थी।
There shouldn’t be any doubt now that Rishabh Pant is the greatest wicket keeper batsman India has ever produced. Well played Spidey. pic.twitter.com/xoqxJJXQqD
— Kevin (@imkevin149) November 3, 2024
ऑन फील्ड अंपायर ने इस अपील को नकार दिया था। इसके बाद कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम ने रिव्यू के लिए कॉल किया। अल्ट्राएज ने पंत के बल्ले के पैड से टकराने पर स्पाइक दिखा दिया। इसके अलावा गेंद के बल्ले के पास पहुंचने पर एक और स्पाइक नजर आया था। थर्ड अंपायर ने इसके बाद ऑन-फील्ड अंपायर का फैसला पलट दिया और कीवी टीम के पक्ष में फैसला दिया।
Rishabh Pant plays for my country.
It's a flex, honour, arrogance, and privilege. ❤️ pic.twitter.com/Ks6yWeMZyy— Aditya Saha (@Adityakrsaha) November 3, 2024
अंपायर के फैसले पर रोहित शर्मा ने कही ये बात
मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "अगर हम कुछ कहेंगे तो इसे सही तरह से नहीं लिया जाएगा। लेकिन अगर कोई निर्णायक साफ़ नहीं है तो ऑन फील्ड अंपायर के फैसले को बरकरार रखना चाहिए। ये निर्णय हमारे लिए बहुत ज्यादा अहम था।" रोहित शर्मा के इस स्टेटमेंट से साफ़ है कि रोहित शर्मा इस फैसले से खुश नहीं है।