भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, इस खिलाड़ी ने कर दिखाया कमाल
IND vs PAK Match: भारतीय हॉकी टीम ने एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 2-1 से रौंद कर टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है। भारत के लिए दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए। जबकि, पाकिस्तान की ओर से एकमात्र गोल अहमद नदीम ने किया। भारतीय टीम इस जीत के साथ अब तक टूर्नामेंट में अजेय बनी हुई है। जबकि, पाकिस्तान टीम की ये पहली हार है। भारत अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है, जबकि पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
INDIA DEFEATED PAKISTAN IN ASIAN CHAMPIONS TROPHY 🇮🇳 🏆
- Harmanpreet Singh is the hero for India...!!!! pic.twitter.com/xgLll3Fkwj
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 14, 2024
इस खिलाड़ी ने किया कमाल
टीम इंडिया के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने पेनल्टी का फायदा उठाते हुए दो गोल किए। इन्हीं दोनों गोल की वजह से टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत मिली।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में होगी चैंपियंस ट्रॉफी या नहीं? ICC की ओर से आ गया जवाब
टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहा है भारत
भारत ने पाकिस्तान को रौंद कर टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है। 3 बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीत चुकी भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के पहले मैच में चीन को 3-0, जापान को 5-1, मलेशिया को 8-1 से के अंतर हराया था। जबकि, टीम ने साउथ कोरिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ मैच खेला है।
ये भी पढ़ें: ये 5 क्रिकेटर जो आगे चलकर बने देश के प्रधानमंत्री, देखें सभी के नाम
पाकिस्तान की पहली हार
पाकिस्तान की टीम ने भी टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया था। टीम ने अब तक कुल 4 मैच खेले थे, जिसमें उसे 2 मैच में जीत मिली थी। जबकि 2 मैच टीम ने ड्रॉ खेले थे। पाकिस्तान ने मलेशिया और साउथ कोरिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था, जबकि टीम ने जापान को 2-1 और चीन को 5-1 के अंतर से हराया था।
ये भी पढ़ें: वो ‘जंग’..जिसमें पाकिस्तान को मिली बेइज्जती! तोड़ा आमिर सोहेल का घमंड, VIDEO देख कहेंगे जय हिंद!