whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs PMXI Live Update: भारत ने जीता 6 विकेट से मुकाबला, खत्म हुआ 2 दिवसीय अभ्यास मैच

IND vs PMXI Live Update: एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया और प्रधानमंत्री एकादश के बीच 4 दिवसीय अभ्यास मैच कैनबरा में खेला जा रहा है। बारिश के चलते पहले दिन टॉस तक नहीं हो पाया था, जिसके बाद दूसरे दिन टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
09:16 AM Dec 01, 2024 IST | Vishal Pundir
ind vs pmxi live update  भारत ने जीता 6 विकेट से मुकाबला  खत्म हुआ 2 दिवसीय अभ्यास मैच
IND vs PMXI

IND vs PMXI Live Update: एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया और प्रधानमंत्री एकादश के बीच 4 दिवसीय अभ्यास मैच कैनबरा में खेला गया था। बारिश के चलते पहले दिन टॉस तक नहीं हो पाया था, जिसके बाद दूसरे दिन टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ये मैच पिंक बॉल से खेला गया था।

Advertisement

नीचे पढ़ें पल-पल की अपडेट्स

भारत ने ली 17 रनों की बढ़त

बारिश के कारण मुकाबला 46 ओवर का कर दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया ने 43.2 ओवर में 240 पर 10 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारत ने 5 विकेट खोकर 46 ओवर में 257 रन बनाए । भारत ने 17 रनों की बढ़त ले ली और मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया।

Advertisement

सरफराज खान नहीं कर सके प्रभावित

Advertisement

सरफराज खान के रूप में भारत को पांचवां झटका लगा। सरफराज 4 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

रवींद्र जडेजा ने किया निराश

रवींद्र जडेजा 31 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए

रेड्डी नहीं खेल सके बड़ी पारी

रेड्डी ने 32 गेंदों में 42 रन बनाए और आउट हो गए। रेड्डी अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए।

शुभमन गिल रेड्डी लौटे पवेलियन

शुभमन गिल 62 गेंदों में 50 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए।

रोहित शर्मा हुए आउट

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्रैक्टिस मैच में सस्ते में आउट हो गए हैं। रोहित ने यहां सिर्फ तीन रन बनाए।

जायसवाल की पारी का हुआ अंत

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 45 रनों की आकर्षक पारी खेलकर आउट हो गए हैं। उन्हें चार्ली एंडरसन ने अपना शिकार बनाया।

जायसवाल-राहुल की गेंदबाजों की पिटाई शुरू

धीमी शुरुआत के बाद अब केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं। दोनों के बीच 50 रन से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है। भारत का स्कोर 56/0

भारत की धीमी शुरुआत

टीम इंडिया की धीमी शुरुआत हुई है। 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 21 रन हो चुका है। जायसवाल 14 और राहुल 5 रन बनाकर नाबाद हैं।

भारत की बल्लेबाजी शुरू

वार्मअप मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत करने आए हैं।

PMXI 236 पर ढेर

पीएम एकादश वार्मअप मैच के दूसरे दिन 236 रन पर ऑलआउट हो गई है। PMXI की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सैम कोनस्टास ने सबसे ज्यादा 107 रनों की पारी खेली। अब टीम इंडिया के सामने 241 रन का टारगेट है। इस मैच में गेंदबाजी करते हुए हर्षित राणा ने 4, आकाश दीप ने 2 सिराज, जडेजा और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1-1 विकेट हासिल किया।

आकाश दीप को मिला दूसरा विकेट

पीएम एकादश को आठवां झटका लगा है। आकाश दीप ने सैम को आउट किया। इस मैच की ये आकाश की दूसरी सफलता है। स्कोर 209/8

PM XI को लगा सातवां झटका

महज 3 ओवर के अंदर ही पीएम एकादश की हालत खराब हो गई है। हर्षित राणा के 4 विकेट के बाद अब प्रसिद्ध कृष्णा ने टीम को सातवां झटका दिया है। स्कोर 138/7

आधी टीम पवेलियन लौटी

हर्षित राणा पिंक बॉल से कहर बरपा रहे हैं। महज 2 ओवर के अंदर ही हर्षित ने पीएम एकादश को 4 बड़े झटके दे दिए हैं। स्कोर 133/6

बैकफुट पर PM XI

हर्षित राणा ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर पीएम एकादश को बैकफुट पर ला दिया है। जैक क्लेटन 40 और ओलिवर डेविस बिना खाता खोले आउट हुए। स्कोर 132/4

सैम कोनस्टास ने जड़ा अर्धशतक

दो विकेट जल्दी गिरने के बाद सैम कोनस्टास ने मोर्चा संभाल लिया है। वे अपना अर्धशतक भी पूरा कर चुके हैं। स्कोर 86/2

मैच हुआ शुरू

बारिश रुकने के बाद दोबारा मैच शुरू हो चुका है। टीम इंडिया को दूसरी सफलता मिल चुकी है। आकाश दीप ने जेडन गुडविन को आउट किया। स्कोर 22/2

बारिश के कारण मैच रोका

दूसरे दिन का खेल शुरू होने के कुछ देर बाद बारिश भी शुरू हो चुकी है। जिसके चलते मैच को रोक दिया गया है।

सिराज को मिला पहला विकेट

पांचवें ओवर में मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई है। मैच रेनशॉ 5 रन बनाकर आउट हो गए। स्कोर 16/1

प्रधानमंत्री एकादश (बल्लेबाजी प्लेइंग इलेवन, फील्डिंग प्लेइंग इलेवन): जैक एडवर्ड्स (कप्तान), मैट रेनशॉ, जैक क्लेटन, ओलिवर डेविस, जेडन गुडविन, सैम हार्पर (विकेट कीपर), चार्ली एंडरसन, सैम कोनस्टास, स्कॉट बोलैंड, लॉयड पोप, हैनो जैकब्स, महली बियर्डमैन, ऐडन ओ कॉनर, जेम रयान, जैक निस्बेट

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप , हर्षित राणा, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो