Ramandeep Singh: गौतम गंभीर ने बदल दी किस्मत! अब टीम इंडिया के लिए मिला डेब्यू करने का मौका
Ramandeep Singh: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए डेब्यू रमनदीप सिंह कर रहे हैं। रमनदीप सिंह को आवेश खान की जगह मौका मिला है। रमनदीप सिंह ने इस साल आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है।
KKR के लिए फिनिशर की भूमिका में नजर आए थे रमनदीप सिंह
आईपीएल 2024 में रमनदीप सिंह KKR के लिए खेलते हुए नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने 14 मैचों में 125 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 201।61 का था। रमनदीप सिंह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। रमनदीप सिंह ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत पंजाब की टीम से की थी।
रमनदीप सिंह ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेला है। उन्होंने अब तक खेले गए 56 टी20 मैचों में 167.83 की स्ट्राइक रेट से 480 रन बनाए हैं और 16 विकेट भी लिए हैं। उनका इकॉनमी रेट 7.76 का है। गौतम गंभीर के KKR के मेंटर बनने के बाद उनके खेल में काफी ज्यादा सुधार हुआ है और अब उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का भी मौका मिल गया है।
इसके अलावा हाल में ही इंडिया ए के अफगानिस्तान ए के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए शानदार अर्धशतक बनाया था। इस दौरान उन्होंने 34 गेंदों पर 64 रन बनाए, जिसमें उन्होंने आठ चौके और दो छक्के लगाए थे।
भारत की प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
रयान रिकेल्टन, रीजा हेंड्रिक्स, ऐडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यांसन, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, लूथो सिपामला।