संजू सैमसन ही नहीं इस खिलाड़ी की भी गौतम गंभीर ने बदली किस्मत, बना टीम इंडिया के लिए 'मैच विनर'
Varun Chakravarthy: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को दूसरे टी20 मैच में 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर है। इस मैच में भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन एक खिलाड़ी की चर्चा से सबसे ज्यादा हो रही है। इस खिलाड़ी का नाम है वरुण चक्रवर्ती।
दूसरे मैच में हासिल किए 5 विकेट
वरुण चक्रवर्ती ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में लगभग तीन साल बाद टीम में वापसी की थी। इसके बाद से उनकी परफॉरमेंस बेहद शानदार रही है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में 5 विकेट हासिल किए। वो इस सीरीज में अभी तक 8 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने पहले टी20 मैच में भी 3 विकेट लिए थे। इसी बीच उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को दिया है।
गौतम गंभीर ने बदल दी जिंदगी
KKR ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया था। टीम की इस जीत में वरुण चक्रवर्ती ने एक अहम योगदान दिया था। उन्होंने 15 मैचों में 21 विकेट लिए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी भी सिर्फ 8 का था। उनके इस प्रदर्शन के बाद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में मौका मिला था। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में पलट कर नहीं देखा।
Varun Chakravarthy in the last 5 matches in T20I for India:
4-0-31-3
4-0-19-2
4-0-23-0
4-0-25-3
4-0-17-5- A COMEBACK TO REMEMBER ⚓ pic.twitter.com/FRJTJoOXUY
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 10, 2024
KKR के मेंटर के रूप में गौतम गंभीर ने वरुण चक्रवर्ती को अटैकिंग ऑप्शन की तरह यूज किया था। इसका फायदा उन्हें पूरे सीजन में हुआ था। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी उन्हें इसी तरह से यूज कर रहे हैं।
गौतम गंभीर को दिया सफलता का श्रेय
अपनी इस सफलता में गौतम गंभीर के योगदान को लेकर बात करते हुए वरुण चक्रवर्ती ने कहा,'हमने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान बात की थी। इस दौरान उन्होंने मुझे मेरे रोल के बारे में बताया था। उन्होंने मुझे कहा था कि मेरा ध्यान विकेट लेने पर होना चाहिए। टीम में मेरी यही भूमिका है। उन्होंने मेरे रोल को साफ कर दिया था, जिसका फायदा मुझे अब हो रहा है।
One Sided Kalesh b/w VARUN CHAKRAVARTHY and South-African Batsmen🫡 pic.twitter.com/kMuB4LEolJ
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 10, 2024
तीन साल बाद हुई है टीम में वापसी
वरुण चक्रवर्ती ने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था। वहीं, यूएई में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टी20 विश्व कप 2021 के लिए टीम में चुना गया था। लेकिन खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था।
उन्होंने आखिरकार इस साल बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान टीम में वापसी की थी। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में चार ओवर में 3/31 विकेट लिए थे। उन्होंने दूसरे टी20 मैच में चार ओवर में 2/19 विकेट लिए और बाद में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में तीन विकेट लिए। वापसी के बाद से इस स्पिनर ने पांच मैचों में 8.84 की औसत और 5.75 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए हैं।