IND vs SL: वनडे सीरीज में नहीं टीम इंडिया के तुरुप के इक्के! कौन लगाएगा पार?
IND vs SL ODI Series: टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज जीत ली है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर 3-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया। अब बारी तीन मैचों की वनडे सीरीज की है। जिसकी शुरुआत 2 अगस्त से हो रही है। इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो जाएगी। जबकि विराट कोहली भी खेलते नजर आएंगे। खास बात यह है कि इस सीरीज में टीम इंडिया के तुरुप के इक्के दिखाई नहीं देंगे। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं...
सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह को नहीं मिली जगह
दरअसल, टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए पहले ही स्क्वाड का ऐलान कर दिया था। इस स्क्वाड में कुछ खिलाड़ियों ने दोनों टीमों में जगह बनाई थी। रियान पराग और शिवम दुबे दोनों टीमों में शामिल हैं। हैरानी की बात यह है कि सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह को वनडे स्क्वाड में मौका नहीं दिया गया है। वह ब्रेक पर रहेंगे। सूर्या-रिंकू के साथ ही हार्दिक पांड्या को भी आराम दिया गया है। बता दें कि सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह श्रीलंका के खिलाफ आउट ऑफ सिलेबस साबित हुए। जब उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार बॉलिंग की और वो भी डेथ ओवर्स में। सूर्या और रिंकू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट भी चटकाए। ऐसे में टीम इंडिया में उनकी कमी खलेगी।
#TeamIndia Captain @surya_14kumar led from the front throughout the series and he becomes the Player of the Series 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/UYBWDRh1op#SLvIND pic.twitter.com/MoReOCXtDH
— BCCI (@BCCI) July 30, 2024
𝙎𝙥𝙞𝙣 𝙞𝙩 𝙩𝙤 𝙬𝙞𝙣 𝙞𝙩! 😎
Hear it from #TeamIndia's match-winners with the ball during that dramatic Super-over finish yesterday 🎥🔽#SLvIND | @surya_14kumar | @Sundarwashi5 | @rinkusingh235 pic.twitter.com/LQs4c9pLeq
— BCCI (@BCCI) July 31, 2024
श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव,अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
ये भी पढ़ें: Video: सूर्यकुमार यादव क्या IPL 2025 में बनेंगे कप्तान? ये 6 टीमें कर सकती हैं बदलाव
क्या है शेड्यूल?
पहला मैच 2 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 4 अगस्त और तीसरा मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा। सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही होंगे। भारतीय समयानुसार ये मुकाबले दोपहर 2.30 बजे से खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें: IND vs SL: टीम इंडिया की ‘इस गलती’ के बावजूद सूर्या की सूझबूझ ने जिताया मैच, कप्तानी हो तो ऐसी!
ये भी पढ़ें: IND vs SL: श्रीलंका का तीसरा बल्लेबाज खेलने क्यों नहीं आया? जानें सुपर ओवर के ये अनोखे नियम
ये भी पढ़ें: Video: लास्ट बॉल पर छक्का ठोक ‘पागल’ हो गया बल्लेबाज, जश्न में फेंका बल्ला, अंपायर को लग गई चोट