IND vs ZIM 4th T20I: क्या हरारे में फिर दिखेगा गेंदबाजों का जलवा? यहां पढ़ें पूरी पिच रिपोर्ट
IND vs ZIM 4th T20I Match Pitch Report: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में होगा। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम होने वाला है। अगर भारत इस मैच में जीत हासिल कर लेता है तो वो सीरीज में अजेय बढ़त बना लेगा। इसके अलावा जिम्बाब्वे भी इस मैच में जीत कर सीरीज में वापसी करना चाहेगी। ऐसे में सभी की निगाह पिच पर टिकी हुई है।
जानें कैसी रहेगी पिच
इस सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा हुआ है। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को हर बार का सामना करना पड़ा। ऐसे में टॉस जीतकर यहां टीमें पहले बल्लेबाज करना पसंद करती है। यहां पर खेले गए 44 टी20 मैचों में से 24 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीतने में सफल रही है। 18 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है। यहां का औसत स्कोर 160 रन है।
𝗪𝗵𝗮𝘁 𝗱𝗶𝗱 𝘁𝗵𝗲𝘆 𝗺𝗮𝗸𝗲 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗮𝘁 𝗥𝗮𝘃𝗶 𝗕𝗶𝘀𝗵𝗻𝗼𝗶 𝗰𝗮𝘁𝗰𝗵❓🤔
Watch as banter, appreciation, fun & more unfold in this post-match chat! 😎 😎 - By @ameyatilak #TeamIndia | #ZIMvIND | @Avesh_6 | @ShubmanGill | @Sundarwashi5 | @rinkusingh235 pic.twitter.com/fd7QGeFsgy
— BCCI (@BCCI) July 11, 2024
जानें कैसा रहेगा मौसम
अगर मौसम की बात की जाए तो ये मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे शुरू हो जाएगा। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। हवा की रफ्तार मैच के दौरान 9 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
दोनों देशों की टीम
भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रूतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, खलील अहमद, तुषार देशपांडे।
जिम्बाब्वे : सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, टेंडाइ चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट केइया , क्लाइव एम, वेसली मेदेवेरे, टी मारूमानी, वेलिंगटन मसाकाजा, ब्रेंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डियोन मायर्स , एंटम नकवी, रिचर्ड एंगारावा, मिल्टन शुम्बा।
ये भी पढ़ें- ये डच क्रिकेटर बन सकता है टीम इंडिया का नया फील्डिंग कोच, गंभीर ने सुझाया नाम
ये भी पढ़ें: WCL 2024: यूसुफ पठान की तूफानी पारी गई बेकार, इंडिया चैंपियंस को फिर मिली हार